
भारत की रूस के साथ रुपये में व्यापार करने की तैयारी, कम होगा प्रतिबंधों का असर
AajTak
किसी भी तरह की जियो-पॉलिटिकल उथल-पुथल होने पर सप्लाई को लेकर आशंकाएं पैदा हो जाती हैं. रूस और यूक्रेन की लड़ाई की वजह से भी कुछ ऐसी ही परिस्थितियां सामने आ सकती हैं. ऐसे में भारत कई तरह के प्रोएक्टिव उपाय करने में लग गया है.
रूस पर पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए कई तरह के प्रतिबंधों के बाद भारत अब रूस के साथ कारोबार के लिए रुपये के जरिए पेमेंट की व्यवस्था विकसित करने की कोशिश कर रहा है. पश्चिमी देशों ने यूक्रेन पर हमले को लेकर रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सरकारी और बैंकिंग से जुड़े सूत्रों के आधार पर यह जानकारी दी है. भारतीय अधिकारी रूस पर लगाए गए इन प्रतिबंधों के बाद कई जरूरी फर्टिलाइजर की सप्लाई को लेकर चिंतित हैं क्योंकि प्रतिबंध बढ़ने पर इसको लेकर दिक्कत पैदा हो सकती है. ये फर्टिलाइजर भारत के एग्रीकल्चर सेक्टर के लिए काफी अहम हैं.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.