
भारत-कनाडा में 'जुबानी जंग' का असर? शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, इन स्टॉक्स से सीधा कनेक्शन
AajTak
कनाडा पेंशन फंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIN) ने कई भारतीय कंपनियों में अनुमानित 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. वहीं करीब 30 भारतीय कंपनियां ऐसी हैं जिनका कारोबार कनाडा में फैला हुआ है और 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया हुआ है.
कनाडा और भारत के बीच टेंशन का असर अब शेयर मार्केट पर भी नजर आने लगा है. बुधवार को धीमी शुरुआत के बाद Stock Market के दोनों इंडेक्स देखते ही देखते बुरी तरह टूट गए. एक ओर जहां बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) 608 अंक गिरकर 66,988.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं एनएसई का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 173.80 अंक फिसलकर 19,959.50 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.
Stock Market में कारोबार शुरू होते ही कुछ बैंकिंग और आईटी कंपनियों के शेयर टूट गए. इनमें विप्रो से लेकर इंफोसिस तक और कोटक महिंद्रा बैंक से लेकर आईसीआईसीआई बैंक तक के स्टॉक शामिल हैं. खास बात ये है कि ये सभी ऐसी कंपनियां हैं, जिनमें कनाडा पेंशन फंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIN) का पैसा लगा हुआ है. हालांकि, इन शेयरों में शुरुआती गिरावट के बाद कुछ में रिकवरी जरूर देखने को मिली थी.
पेटीएम और नायका के शेयरों में बड़ी गिरावट सबसे पहले बता दें कि कनाडा के साथ भारत के कूटनीतिक तनाव ने उन कंपनियों की टेंशन बढ़ाने का काम किया है, जिनका वहां पर बड़ा कारोबार है. इसके साथ ही कनाडा पेंशन फंड द्वारा निवेशित कंपनियों के शेयरों पर भी इसका असर होता दिखने लगा है. शेयर बाजार खुलते ही ऑनलाइन पेमेंट सर्विस देने वाले प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी One 97 Communications Ltd के शेयर 2 फीसदी तक टूट गए, तो वहीं फैशन ब्यूटी ब्रांडज नायका (Nykaa) के स्टॉक्स भी शुरुआती कारोबार में डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आया.
खबर लिखे जाने तक Paytm Stock 1.78 फीसदी टूटकर 857.65 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, तो वहीं Nykaa Stock 1.74 फिसलकर 146.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था. दोनों कंपनियों के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, पेटीएम में कनाडा पेंशन फंड का करीब 970 करोड़ रुपये और नायका में लगभग 620 करोड़ रुपये लगा हुआ है.
कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर कनाडा पेंशन फंड इन्वेस्टमेंट बोर्ड (CPPIN) ने कई भारतीय कंपनियों में अनुमानित 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. वहीं करीब 30 भारतीय कंपनियां ऐसी हैं जिनका कारोबार कनाडा में फैला हुआ है और 40,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया हुआ है. ऐसे में इस तनाव के बढ़ने के साथ ही इन कंपनियों के लिए भी संकट बढ़ सकता है.
बात करें कनाडा पेंशन फंड से करीब 9,500 करोड़ रुपये का निवेश हासिल करने वाले कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) की तो ये बुधवार को मार्केट ओपन होने पर गिरावटच के साथ 1,786.95 रुपये के स्तर पर ओपन हुआ था, इसके बाद इसमें मामूली रिकवरी देखने को मिली और ये 0.37 फीसदी गिरावट के साथ 1,791.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.