
'भारत आगे बढ़ेगा तो कइयों के आंसू निकलेंगे', अडानी मुद्दे पर बोले उद्योगपति अनिल अग्रवाल
AajTak
India Today Conclave 2023: वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत आने वाले समय में फर्स्ट वर्ल्ड कंट्री में शामिल होगा. उन्होंने कहा कि भारत ने चिप मेकिंग का सपना देख लिया है और इसे पूरा करके ही रहेगा.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड के चेयरमैन अनिल अग्रवाल (Anil Agarwal) ने शिरकत की. 'इलेक्ट्रिक ड्रीम्स: द लिटिल चिप इन ए जाइंट एम्बिशन और आत्मनिर्भरता की कठिन यात्रा' के सेशन में उन्होंने कहा कि भारत आज सेमीकंडक्टर, ग्रीन एनर्जी और इलेक्ट्रिक के क्षेत्र में दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है. चिप मेंकिंग को लेकर अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत ने ये सपना देख लिया है, तो पूरा भी हो जाएगा.
Anil Agarwal ने मोदी सरकार का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की वजह से हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे भी पैसे कमाने की चाहत थी, लेकिन मुझे बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा और आखिरकार कठिन परिस्थितियों से बाहर निकल आया.
भारत में बहुत प्रतिभा
अनिल अग्रवाल ने कहा कि भारत में बहुत प्रतिभा है. यहां के लोगों में कुछ कर गुजरने की लगन है. अडानी ग्रुप (Adani Group) को लेकर जारी विवाद के मद्देनजर अनिल अग्रवाल से पूछा कहा गया है कि कभी आपके कर्ज पर भी सवाल उठे थे. इसपर उन्होंने कहा कि आज मैंने ऑयल एंड गैस में 22 बिलियन डॉलर लगाए हैं. एल्मुनियम में 17 बिलियन डॉलर और जिंक में 20 बिलियन डॉलर लगाए हैं.
कुल मिलाकर मैंने 100 बिलियन डॉलर लगाए हैं. आप अगर मेरे कुल कर्ज को देखेंगे, तो ये 13 बिलियन डॉलर है. अनिल अग्रवाल ने कहा कि मेरे पिताजी और दादा जी ने कहा था कि एक पैसा भी किसी का रखना नहीं है. उन्होंने कहा कि जो आगे बढ़ते हैं, उनके बारे में लोग कुछ ना कुछ कहते रहते हैं. वो आपके कारोबार पर सवाल उठाते हैं.
हर हमले के लिए तैयार हैं हम

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.