'भय और भ्रम के भौकाल को हराकर भारत बना मिसाल', 100 करोड़ वैक्सीनेशन पर बोले Mukhtar Naqvi
AajTak
भारत ने वो कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. एक साल के अंदर देश में 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन के डोज लगा दिए गए. ये अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. देश में कोरोना वैक्सीन का सौ करोड़ का डोज लगना एक कामयाबी की मंजिल पर पहुंचना है, पीएम मोदी ने आज देश को संबोधित करते हुए कहा. पीएम ने देश को संबोधित किया लेकिन आने वाले त्योहारों के मौके को लेकर सावधान भी किया, मास्क को लेकर चेताया भी. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट में भारत की क्षमता पर सवाल उठ रहे थे लेकिन वैक्सीनेशन अभियान सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का जीवंत उदाहरण बन गया. देखें इस बारे में क्या बोले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.