भगवान राम आएंगे... देश में इन चीजों की खूब डिमांड, जनवरी में होगा 50 हजार करोड़ का कारोबार!
AajTak
प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का दिन ऐतिहासिक होने वाला है, राम मंदिर से जुड़े प्रोडक्ट्स की बंपर बिक्री को लेकर सभी राज्यों में व्यापारियों ने इस अतिरिक्त व्यापार की मांग को पूरा करने के लिए व्यापक तैयारी की है.
अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं. 22 जनवरी 2024 को होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर देश के लोगों को जोश हाई है, इसके साथ ही बिजनेस सेक्टर में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस सबसे बीच कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने अनुमान लगाते हुए कहा है कि जनवरी महीने में देशभर में लगभग 50,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होगा.
व्यापारियों ने भी कर ली 22 जनवरी की तैयारी CAIT की ओर से 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा गया है कि इस खास दिन के लिए कारोबारियों ने भी कमर कस ली है और व्यापारिक स्तर पर भी तैयारियां तेज हो गई हैं. कैट के जनरल सेक्रेटरी प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) ने कहा है कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जो उत्साह देशभर के लोगों में दिख रहा है, उसमें व्यापार के बड़े अवसर दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जनवरी के महीने में 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होगा.
राम राज्य दिवस घोषित करने की मांग प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा का दिन ऐतिहासिक होने वाला है, राम मंदिर से जुड़े प्रोडक्ट्स की बंपर बिक्री को लेकर सभी राज्यों में व्यापारियों ने इस अतिरिक्त व्यापार की मांग को पूरा करने के लिए व्यापक तैयारी की है. उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि भारत में सनातन अर्थव्यवस्था की जड़ें बहुत गहरी हैं. CAIT के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भारतीया और प्रवीण खंडेलवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से हर साल 22 जनवरी को 'राम राज्य दिवस' के रूप में घोषित करने की भी मांग की है.
सबसे ज्यादा डिमांड में राम मंदिर मॉडल जैसे-जैसे अयोध्या में बनाए जा रहे राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आती जा रही है, देशभर के बाजारों में भगवान श्री राम से जुड़ी चीजों की डिमांड बढ़ रही है. प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि कहा कि देश के सभी बाजारों में बड़ी मात्रा में श्री राम ध्वजा, श्री राम के चित्र और मालाएं, भगवान श्री राम वाले लॉकेट, चाबी के छल्ले, राम दरबार की फोटोस, राम मंदिर मॉडल की तस्वीरें समेत अन्य संबंधित सामान उपलब्ध होने लगे हैं. उन्होंने बताया कि राम मंदिर के मॉडल की खासी डिमांड देखने को मिल रही है.
रोजगार के बढ़ रहे हैं अवसर कैट के मुताबिक, राम मंदिर को लेकर उत्साह के बीच भगवान श्री राम से डुड़े सामानों की डिमांड के चलते रोजगार के अवसरों में भी इजाफा हो रहा है. जैसे कि राम मंदिर के मॉडल को बनाने में बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार मिल रहा है, तो राज्यों में स्थानीय कारीगरों, कलाकारों और हाथ से नक्कासी करने वालों को भी काम मिल रहा है.
राम मंदिर के जरिए रोजगार के नये अवसर भी पैदा होने की बात करते हुए प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि सिर्फ इन मॉडल्स से ही नहीं बल्कि कुर्ते, टी शर्ट और अन्य वस्त्रों की मांग के कारण कपड़े के व्यापारियों को भी अवसर मिल रहे हैं, तो मिट्टी के दिये, रंगोली बनाने के लिए रंग, फूलों की सजावट और सजावटी लाइटों जैसे अन्य सेक्टर्स में भी व्यापार बढ़ने का संभावना है.
Gautam Adani से जुड़ा नया विवाद क्या... किस प्रोजेक्ट में रिश्वत की US में जांच? सारे सवालों के जवाब
Gautam Adani Charged In US: भारतीय अरबपति गौतम अडानी हिंडनबर्ग के प्रकोप से उबरे ही थी कि अब अमेरिका से उन्हें एक और झटका लगा है. अमेरिका में उन पर अपनी कंपनी Adani Green Energy को एक सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए हेर-फेर के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. आज (गुरुवार), 21 नवंबर 2024 को ब्रेंट क्रूड 73.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 68.87 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 21 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.