ब्लॉकचेन का नहीं होगा बिटकॉइन वाला हाल, क्रिप्टो से ऐसे अलग मानती है सरकार
AajTak
Blockchain तेजी से उभरती टेक्नोलॉजी है. क्रिप्टोकरेंसी में इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. दुनियाभर की सरकारें क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन को लेकर नीति बनाने में लगी हैं. आइए जानते हैं कि भारत सरकार इस विषय में क्या सोचती है.
भारत सरकार के वित्त सचिव टीवी सोमनाथन (TV Somanathan) ने कहा है कि ब्लॉकचेन (Blockchain) को लेकर सरकार की नीति का क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) या वर्चुअल डिजिटल एसेट्स (VDAs) से जुड़ी नीति से कोई लेनादेना नहीं है. उन्होंने साथ ही कहा कि पेमेंट्स या करेंसी को छोड़कर किसी भी अन्य क्षेत्र में ब्लॉकचेन के इस्तेमाल को लेकर किसी तरह की शंका नहीं होनी चाहिए.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...