बॉलीवुड की हीरोइन बनेंगी सीमा हैदर, अमित जानी ने दिया आर्थिक मदद का ऑफर
AajTak
सचिन और सीमा के परिवार की तरफ से कहा गया था कि काम-धंधे के लिए बाहर न जाने के कारण उनके खाने के लाले पड़ गए है. उनके घर की आर्थिक हालत खराब हो गई है. इस खबर के आने के बाद उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने कपल की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया.
सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी के बारे में आखिर कौन नहीं जानता. पाकिस्तान से अपने प्यार को पाने के लिए भारत आई सीमा लंबे समय से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. उनके प्यार के साथ-साथ आर्थिक हालत को लेकर भी चर्चा हो रही है. सचिन और सीमा के परिवार की तरफ से कहा गया था कि काम-धंधे के लिए बाहर न जाने के कारण उनके खाने के लाले पड़ गए हैं.
उनके घर की आर्थिक हालत खराब हो गई है. ये खबर जैसे ही वायरल हुई, उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा और सचिन की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा दिया. अमित ने अपने फिल्म प्रोडेक्शन हाउस 'जानी फायर फॉक्स' (JANI FIREFOX) तले बनने वाली मूवी में अभिनय का ऑफर कपल को दिया है.
सीमा को दिया फिल्म का ऑफर
अमित जानी ने हाल ही में मुंबई में फिल्म प्रोडेक्शन हाउस बनाया है. इसका नाम 'जानी फायर फॉक्स' है. उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या पर अमित फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम 'अ टेलर मर्डर स्टोरी' (A Tailor Murder Story) रखा गया है और ये नवंबर में रिलीज होनी है.
अमित जानी ने सीमा और सचिन को ऑफर दिया कि यदि वे उनके प्रोडक्शन में काम करें, तो वह काम करने के एवज में कपल को पैसे भी देंगे. अमित जानी ने अपनी तरफ से वीडियो जारी करते हुए कहा कि जिस तरीके से सीमा हैदर भारत में दाखिल हुई, उस तरीके के समर्थन में वो नहीं हैं.
उन्होंने इसका विरोध भी किया था. मगर, अब जब मीडिया के माध्यम से खबर आ रही है कि उसके घर में खाने के लाले पड़े हुए हैं, दाने-दाने को मोहताज वो हैं, तो हमारा एक भारतीय होने के नाते फर्ज बनता है कि उनकी मदद की जाए.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.