बॉलीवुड की ये दोस्ती प्रूफ हैं कि टॉप एक्ट्रेसेज में पंगे अब बीते दिनों की बात हैं
AajTak
इंडिया में आज जनता जोर शोर से फ्रेंडशिप डे मना रही है. ऐसे में हमारे कल्चर का बड़ा हिस्सा बन चुकीं बॉलीवुड फिल्मों को कैसे भूला जा सकता है. दोस्ती पर एक से एक यादगार फिल्में देने वाले बॉलीवुड में कुछ साल पहले तक टॉप एक्ट्रेसेज में पक्की दोस्ती की बात एक मिथ मानी जाती थी, मगर अब कहानी बदल चुकी है.
बॉलीवुड और फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) का कनेक्शन बहुत तगड़ा है. 'शोले' अगर जय-वीरू की जोड़ी को पर्दे पर न लेकर आती, तो कितने ही अच्छे दोस्तों की जोड़ी का नामकरण नहीं हो पाता. थोड़ा नए समय में आएं तो '3 इडियट्स' के बाद से दोस्तों की हर तिकड़ी ये तय करने में लगी रहती है कि उनमें से कौन रेंचो है, कौन राजू और कौन फरहान!
लेकिन हिंदी फिल्मों में ऑनस्क्रीन दोस्ती की मिसाल देने के लिए फीमेल कैरेक्टर कम ही याद आते हैं. 'ये जवानी है दीवानी' की नैना-अदिति और 'क्वीन' में रानी-विजयलक्ष्मी थोड़े पॉपुलर जरूर हुए, लेकिन इसके लिए भी दिमाग पर थोड़ा सा जोर तो देना पड़ता है. पॉप कल्चर में फीमेल किरदारों की जोरदार दोस्ती न दिखने के पीछे शायद एक बड़ी वजह रही है. एक घिसा-पिटा माइंडसेट जिसे जनता कैटफाइट के नाम से जानती है.
पहले आती थीं कैटफाइट की खबरें
कुछ साल पहले तक बॉलीवुड से ऐसी रिपोर्ट्स खूब आती थीं, जिनमें एक फिल्म की दो एक्ट्रेसेज के बीच पंगे और टॉप एक्ट्रेसेज की 'कैटफाइट' काफी जिक्र होता था. लेकिन अब ये चीज बहुत हद तक बदल चुकी है. इस समय बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज या फिर किसी फिल्म की साथी एक्ट्रेससेज का पब्लिकली एक दूसरे के साथ बर्ताव बहुत दोस्ती भरा दिखता है.
शायद इसी से इंस्पायर होकर फरहान अख्तर को आलिया भट्ट (Alia Bhatt), कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) को लेकर, लड़कियों की दोस्ती पर 'जी ले जरा' (Jee Le Zaraa) फिल्म बनाने का आईडिया आया.
आइए बताते हैं बॉलीवुड की उन टॉप एक्ट्रेसेज के बारे में जिनका याराना साबित करता है कि हेल्दी कॉम्पिटीशन के बावजूद दोस्ती बनी रहती है और ये 'कैटफाइट' वाली चीज इंडस्ट्री में अब बीती बात हो चुकी है:
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.