
बेफिक्र होकर लगवाएं कोरोना वैक्सीन, साइड इफेक्ट पर बीमा कंपनियां उठाएंगी खर्च!
AajTak
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देशभर में लोग घबराए हुए हैं. देश में 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. अभी 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर से देशभर में लोग घबराए हुए हैं. देश में 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है. अभी 45 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगाई जा रही है. इसलिए वैक्सीन लगवाने से पीछे नहीं हटें. दरअसल कुछ लोग कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर भ्रम की स्थिति में हैं. (Photo: File) कोरोना का टीका लगने के बाद अगर आपकी तबीयत खराब हुई और आप अस्पताल में भर्ती हुए तो इसका खर्च हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी उठाएगी. भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDAI) ने सभी बीमा कंपनियों को इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. (Photo: File) दरअसल, IRDAI ने एक बयान में कहा, 'यह संदेह जताया गया है कि अगर कोरोना की वैक्सीन लगाने के बाद किसी तरह के रिएक्शन से अस्पताल में भर्ती होना पड़े तो क्या हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी द्वारा कवर किया जाएगा?' जिसपर इरडा का आदेश है कि कोविड-19 का टीका लगने के बाद प्रतिकूल असर से अस्पताल में भर्ती होने पर हेल्थ पॉलिसी होल्डर्स का खर्च कंपनियां उठाएंगी. (Photo: File)More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.