बिहार: समस्तीपुर में जेडीयू नेता के भाई की गोली मारकर हत्या, 5 लाख की लूट
AajTak
बिहार के उजियारपुर की पूर्व सांसद और जेडीयू नेता अश्वमेध देवी के भाई की लूट के बाद हत्या कर दी गई है. अपराधियों ने उन्हें कई गोलियां मारी, फिर लूटकर चले गए. बताया जा रहा है कि लूट और छीना-झपटी की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस पूरे केस की जांच कर रही है.
बिहार के उजियारपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद और जदयू की जिलाध्यक्ष अश्वमेध देवी के भाई की बदमाशों ने लूटपाट के बाद हत्या कर दी. बदमाशों ने उन पर हमला तब किया, जब वे बैंक से पैसे निकालकर अपने घर की ओर जा रहे थे. बदमाशों की संख्या 6 बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. इस घटना को दिनदहाड़े ही अंजाम दिया गया है. अश्वमेध देवी के भाई सुनील कुमार सीएसपी के संचालक हैं. वे सरायरंजन बैंक से 5 लाख रुपये निकालकर जब घर के निकले तो अपराधी उनके पीछे लग गए. अपराधियों ने कुछ देर उनका पीछा किया और उन्हें धक्का मारकर नीचे गिरा दिया. सुनील कुमार के गिरते ही बदमाशों ने उनसे 5 लाख रुपये लूटने की कोशिश की. उन्होंने विरोध किया तो जान से हाथ धोना पड़ा.More Related News
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.