
'बिहार में सेमीकंडक्टर की कंपनी खोलकर पछता रहे हैं...' CEO का पोस्ट वायरल, फिर जागा प्रशासन!
AajTak
चंदन राज ने बिहार की पहली सेमीकंडक्टर कंपनी सुरेश चिप्स एंड सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड शुरू की थी, चंदन राज इस सेमीकंडक्टर कंपनी के फाउंडर और CEO हैं. लेकिन वो अब व्यवस्था से दुखी होकर लिख रहे हैं कि बिहार में कंपनी शुरू करना उनके जीवन का सबसे बुरा फैसला था.
'बिहार का रहने वाला हूं, बिहार में प्लांट लगाएंगे और अपने लोगों को रोजगार देंगे.' इसी सोच के साथ चंदन राज (Chandan Raj) ने बिहार के मुजफ्फरपुर में सेमीकंडक्टर का प्लांट लगा दिया. दरअसल, उद्योग के मामले में बिहार बहुत ही पिछड़ा हुआ है. इसके कई कारण हैं. लेकिन जब चंदन राज ने बिहार में पहली सेमीकंडक्टर कंपनी लगाने की घोषणा की तो, खूब सराहना हुई.
लेकिन अब खुद चंदन राज अपने फैसले पर पछतावा कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर चंदन राज का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. वो लिखते हैं कि बिहार में सेमीकंडक्टर प्लांट चलाना उनके लिए सबसे मुश्किल काम है.
पहले उठाए सवाल... फिर ट्वीट डिलीट
बता दें, चंदन राज ने बिहार की पहली सेमीकंडक्टर कंपनी सुरेश चिप्स एंड सेमीकंडक्टर प्राइवेट लिमिटेड शुरू की थी, चंदन राज इस सेमीकंडक्टर कंपनी के फाउंडर और CEO हैं. लेकिन वो अब व्यवस्था से दुखी होकर लिख रहे हैं कि बिहार में कंपनी शुरू करना उनके जीवन का सबसे बुरा फैसला था. हालांकि बाद में उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया, अब उन्होंने इस ट्वीट को क्यों हटाया इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
पोस्ट में उन्होंने लिखा था, 'जहां उनकी ये सेमीकंडक्टर की कंपनी है, उस जगह बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर भी नहीं है, सड़कें नहीं हैं, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा भी कई समस्याएं हैं.' चंदन राज की मानें तो उन्होंने हाल-फिलहाल में कई क्लाइंट खो दिए, क्योंकि उन क्लाइंट ने इन समस्याओं के चलते उनकी कंपनी के साथ काम करने से इनकार कर दिया.
तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि चंदन का जहां ऑफिस है, वह रास्ता काफी खराब है. सड़कें बदतर स्थिति में हैं. उनका कहना है कि पिछले कई साल वो इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी समस्या को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन समस्याएं दूर नहीं हो रही हैं. ऐसे में यहां सेमीकंडक्टर कंपनी चलाना उनके लिए चुनौती साबित हो रही है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.