
बिजली बिल में पा सकेंगे बड़ी छूट, दिन और रात के लिए अलग-अलग लगेगा चार्ज
AajTak
ToD Tariff Rule: दिन भर एक ही दर पर बिजली बिल देने की बजाय उपभोक्ता दिन के अलग-अलग समय के हिसाब से अलग-अलग बिजली के लिए शुल्क देंगे. इस तरह वो आसानी से अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं.
केंद्र सरकार देश में अब बिजली बिल (Electricity Bill) तय करने के लिए नया नियम लागू करने जा रही है. सरकार ने मौजूदा बिजली टैरिफ के दो सिस्टम में बदलाव किया है. सरकार बिजली की दरें तय करने के लिए 'दिन के समय' (TOD) का नियम लागू करने वाली है. इस नियम के लागू होने के बाद उपभोक्ता दिन के समय के दौरान बिजली खपत का प्रबंधन कर अपने बिजली बिल में 20 फीसदी की बचत कर सकते हैं. TOD नियम के तहत दिन के अलग-अलग समय के लिए बिजली की दरें अलग-अलग लागू होंगी.
दिन के समय कम होगा टैरिफ
नए नियम के तहत सौर घंटों (दिन के समय) के दौरान टैरिफ समान्य से 10-20 फीसदी कम होगा. वहीं, पीक ऑवर्स में टैरीफ 10-20 फीसदी अधिक होगा. केंद्रीय बिजली और ऊर्जा मंत्री आरके सिंह का मानना है कि इस नए नियम से उपभोक्ताओं को हर हाल में फायदा होगा. TOD की व्यवस्था लागू होने से बिजली की पीक ऑर्वस में उपभोक्ता कपड़े धोने और खाना पकाने जैसे अधिक बिजली खपत वाले कामों को करने से परहेज कर सकेंगे.
कब से लागू किए जाएंगे नए टैरिफ?
आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, TOD टैरिफ 10 किलोवाट और उससे अधिक की अधिकतम मांग वाले कमर्शियल और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के लिए एक अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी. इसके बाद एक अप्रैल 2025 से कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर अन्य सभी उपभोक्ताओं के लिए TOD व्यवस्था को लागू कर दिया जाएगा. हालांकि, स्मार्ट मीटर वाले ग्राहकों के लिए ये व्यवस्था तभी लागू होगी, जब वो इस तरह के मीटर लगवाएंगे.
अलग-अलग समय के लिए शुल्क

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.