
बिक गई एअर इंडिया, लगातार 46 साल मुनाफे में उड़ान के बाद कैसे कर्ज में डूबी कंपनी, पूरी कहानी...
AajTak
पहले एअर इंडिया में कुछ हिस्सेदारी बेचने की बात सामने आई थी, लेकिन फिर सरकार ने साफ कर दिया कि हवाई जहाज उड़ाना सरकार का काम नहीं है. इसलिए पूरी हिस्सेदारी बेची जाएगी. यानी सरकार एअर इंडिया से छुटकारा पाना चाहती थी.
कर्ज में डूबी एअर इंडिया (Air India) को बेचने के लिए सरकार ने कई बार बोली की तारीखें बढ़ाईं. क्योंकि कर्ज में डूबी इस कंपनी के खरीदार नहीं मिल रहे थे. आखिर में टाटा कंपनी ने इस सरकारी एयरलाइंस कंपनी में रुचि दिखाई और आज सरकार ने इसपर मुहर भी लगा दी.
अब Tata Sons ने एअर इंडिया को खरीद लिया है. टाटा कंपनी ने इस सरकारी एयरलाइंस के लिए सबसे अधिक 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई. Air India का मालिकाना हक मिलने के बाद नए मालिक को इससे जुड़े नाम और लोगो को अभी 5 साल तक संभाल कर रखना होगा. (Photo: File)
विनिवेश के मोर्चे पर केंद्र सरकार के लिए यह एक बड़ी सफलता है. लेकिन एअर इंडिया को बेचने की नौबत क्यों आई. इसकी लंबी कहानी है. पहले तो कर्ज में डूबी एअर इंडिया को उबारने की बात हुई, लेकिन बात नहीं बनी. उल्टा साल-दर-साल घाटा बढ़ता गया. जैसे-जैसे एअर इंडिया कर्ज में डूबती गई, सरकार भी इससे किनारा करती गई.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.