बिकने वाली है Tata की Voltas? आ गया अब कंपनी का बयान, जानें क्या कहा...
AajTak
भारत को आजादी मिलने के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) ने वोल्टास कंपनी की शुरुआत साल 1954 में की थी. इसका मुख्यालय मुंबई में है. Voltas कंपनी का भारत, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में कारोबार है.
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल टाटा ग्रुप (Tata Group) की ओर से उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया गया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि समूह की होम अप्लायंस और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की बड़ी कंपनी वोल्टास (Voltas) बिकने जा रही है. इस 70 साल पुरानी कंपनी के बिकने की खबरों का खंडन करते हुए कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि इस तरह की रिपोर्ट्स ने रिपोर्ट ने वोल्टास के शेयरहोल्डर्स और इनवेस्टर्स की चिंता बढ़ाने का काम किया है.
'इन खबरों का तथ्यात्मक आधार नहीं' वोल्टास लिमिटेड (Voltas Ltd) ने मंगलवार इस संबंध कहा कि इस तरह की खबरें गलत हैं और इनका कोई भी तथ्यात्मक आधार नहीं है. ऐसी खबरों ने न केवल चिंता बल्कि शर्मिंदगी भी पैदा की है. कंपनी मैनेजमेंट ने इस तरह के किसी भी विचार से साफ इनकार किया है. गौरतलब है कि ब्लूमबर्ग (Bloomberg) द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में कंपनी को बेचे जाने की तैयारी के संबंध में जानकारी शेयर की गई थी. इस पर वोल्टास ने कहा कि ये खबरें झूठी हैं और वह आवश्यक स्पष्टीकरण जारी करने के लिए इस मामले को समाचार साइट के साथ अलग से उठा रहा है.
कंपनी की सफाई के बाद शेयर में उछाल वोल्टास लिमिटेड को बेचे जाने की तैयारी की खबरों के चलते कंपनी के शेयर (Volras Share) पर असर पड़ने की संभावना बनी हुई थी, लेकिन इस मामले में त्वरित बयान जारी कर वोल्टास प्रबंधन ने निवेशकों और शेयरहोल्डर्स की चिंताओं को कम करने का काम किया है. बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान खबर लिखे जाने तक दोपहर 12 बजे पर वोल्टास का शेयर 1.01 फीसदी की उछाल के साथ 822 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. 2722 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू वाली इस कंपनी का शेयर सुबह 9.15 बजे पर 820.25 रुपये पर ओपन हुआ था. मंगलवार को इन खबरों के बीच कंपनी का शेयर 1.70 फीसदी गिरकर 813.80 रुपये पर बंद हुआ था.
1954 में हुई थी कंपनी की शुरुआत भारत को आजादी मिलने के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) ने वोल्टास कंपनी की शुरुआत साल 1954 में की थी. इसका मुख्यालय मुंबई में है. कंपनी मुख्यतौर पर एयर कंडीशनर, वॉटर कूलर, Air Coolers, Refrigerators, Washing Machines, Dishwashers, Microwaves, Air purifiers और होम अप्लायंस से जुड़े कारोबार करती है. वर्कफोर्स की बात करें तो फिलहाल कंपनी में 1689 कर्मचारी काम करते हैं.
दुनियाभर में इसके प्रोडक्ट्स की डिमांड Voltas कंपनी का भारत, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका में कारोबार है. भारत में वोल्टास का कारोबार, टाटा समूह अपने ज्वाइंट वेंचर Arcelik AS के साथ कर रहा है. 30 सितंबर तक भारत में रेफ्रिजरेटर के लिए वोल्टास की बाजार हिस्सेदारी 3.3 फीसदी और वॉशिंग मशीन के लिए 5.4 फीसदी थी. Voltas ने हाल ही में अपने Q2 Results जारी कर बताया था कि 30 सितंबर को खत्म हुई दूसरी तिमाही में 36 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (Net Profit) हुआ है.
रिपोर्ट में बताई थी बिकने की ये वजह ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया था कि प्रतिस्पर्धी बाजार में कारोबार के विस्तार में चुनौतियों के कारण टाटा समूह, वोल्टास लिमिटेड के कारोबार की बिक्री पर विचार कर रहा है. हालांकि अभी बातचीत केवल शुरुआती दौर में है, और इस खबर पर टाटा ग्रुप ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. इसके बाद टाटा ग्रुप की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, कंपनी को बेचने की कोई भी योजना नहीं है.