
बिकने वाली थी Bisleri...टाटा से टूटी डील, अब जयंती चौहान का बड़ा फैसला!
AajTak
साल 2022 में बिसलेरी इंटरनेशनल को बेचने की पूरी तैयारी हो गई थी और इसे देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) खरीद रहा था. बिसलेरी के मालिक मालिक रमेश चौहान ने अपना उत्तराधिकारी न होने और बढ़ती उम्र में खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इसे बेचने का मन बनाया था.
देश की सबसे बड़ी पैकेज्ड वाटर कंपनी बिसलेरी इंटरनेशनल (Bisleri) ने कोका-कोला (Coca Cola), पेप्सी (Pepsi), स्प्राइट (Sprite) जैसे कोल्ड ड्रिंक ब्रांड्स को टक्कर देने की तैयारी कर ली है और इसके लिए उसने कार्बोनेटेड पेय पदार्थों के अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. मंगलवार को कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि पूरे भारत में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है और कोल्ड ड्रिंक्स की डिमांड में तेज इजाफा देखने को मिल रहा है. कंपनी ने चार फ्लेवर में अपने ड्रिंक्स को बाजार में उतारा है.
कंपनी ने ये चार फ्लेवर पेश किए बिसलेरी कंपनी ने जिन चार फ्लेवर में कोल्ड ड्रिंक को लॉन्च किया है, उसमें रेव, पॉव और स्पाई जीरा सब ब्रांड शामिल हैं. बता दें पैकेज्ड वाटर के साथ बिसलेरी पहले से ही अपने लिमोनाटा ब्रांड के तहत कार्बोनेटेड ड्रिंक बेचता है. कंपनी की कोशिश हैकि कंज्यूमर को फिज कोला, ऑरेंज, लेमन और जीरा कैटेगरी के फ्लेवर टेस्ट इन कोल्ड ड्रिंक के जरिए मिल सके. देश में कोल्ड ड्रिंक मार्केट बहुत बड़ा है और पहले से ही इस पर कोका-कोला और पेप्सिको जैसी कंपनियां राज कर रही हैं. अब इसमें Bisleri International का नाम भी जुड़ गया है.
टाटा से डील होते-होते टूटी बीते साल 2022 में बिसलेरी इंटरनेशनल को बेचने की पूरी तैयारी हो गई थी और इसे देश के सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) खरीद रहा था. बिसलेरी के मालिक मालिक रमेश चौहान ने अपना उत्तराधिकारी न होने और बढ़ती उम्र में खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए इसे बेचने का मन बनाया था. इसे खरीदने में कई कंपनियों ने दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer) के साथ इसका सौदा लगभग पूरा हो गया था. मगर ऐन मौके पर वैल्यूएशन को लेकर बात बिगड़ गई और ये डील पूरी न हो सकी.
जयंती चौहान ने संभाली बागडोर टाटा से डील टूटने के बाद बिसलेरी को आगे बढ़ाने का जिम्मा रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान ने अपने कंधों पर लिया और कारोबार को नई स्ट्रेटजी के तहत विस्तार देने की योजना बनाई. अब कोल्ड ड्रिंक मार्केट में जोरदार एंट्री इसी स्ट्रेटजी का एक हिस्सा है. बिसलेरी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड की वाइस चेयरपर्सन जयंती चौहान (Jayanti Chauhan) ने कहा कि बिसलेरी इंटरनेशनल के पास देश में आइकॉनिक प्रोडक्ट लॉन्च करने की समृद्ध विरासत मौजूद है. इसे आगे ले जाने का काम कंपनी के सॉफ्ट ड्रिंक करेंगे. आज के दौर में यूथ में ओटीटी प्लेटफॉर्म काफी लोकप्रिय हैं और बिसलेरी का यूथ कनेक्शन शानदार है. जयंती ने कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि हमारा कैंपेन ऐसे लोगों को आकर्षित करने में सफल रहेगा जो नए प्रोडक्ट पसंद करते हैं.
कोला मार्केट में छिड़ सकती है प्राइस वार! बिसलेरी के कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक 160 ML से 600 ML की बॉटल में उपलब्ध है. यहां बता दें Bisleri नए प्रोडक्ट लॉन्च करने के साथ ही अपना फोकस सोशल मीडिया और डिजिटल मीडिया की मार्केटिंग पर कर रही है. इसके लिए कई सेलीब्रेटीज और बड़े नामों को कंपनी ने अपने साथ जोड़ा है. कोल्ड ड्रिंक मार्केट में बिसलेरी की एंट्री से पहले रिलायंस ने प्योर ड्रिंक ग्रुप का अधिग्रहण कर अपने सॉफ्ट ड्रिंक्स को उतारा है. ऐसे में आने वाले समय में इस मार्केट में प्राइस वार देखने को मिल सकती है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.