बालिका वधू के नए सीजन की तैयारी, कहां हैं आनंदी से जग्या? इतना बदल गए
AajTak
टीवी का मोस्ट आइकॉनिक शो बालिका वधू का दूसरा सीजन आने के लिए तैयार है. शो का पहला टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. इस बार शो में नई कहानी, नए स्टार नजर आएंगे. हालांकि पिछले सीजन की छाप जरूर देखने को मिलेगी. लीड कैरेक्टर का नाम भी आनंदी है. ऐसे में आइए जानते हैं पिछले सीजन की कास्ट अभी कहां बिजी है.
टीवी का मोस्ट आइकॉनिक शो बालिका वधू का दूसरा सीजन आने के लिए तैयार है. शो का पहला टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. इस बार शो में नई कहानी, नए स्टार नजर आएंगे. हालांकि पिछले सीजन की छाप जरूर देखने को मिलेगी. लीड कैरेक्टर का नाम भी आनंदी है. ऐसे में आइए जानते हैं पिछले सीजन की कास्ट अभी कहां बिजी है. शो में लीड कैरेक्टर आनंदी का है, जिसे अविका गौर (छोटी आनंदी) ने निभाया था. उस वक्त वो 11 साल की थीं. अब अविका बड़ी हो गई हैं. और बेहद पॉपुलर हो गई हैं. शो ससुराल सिमर का से भी उन्हें जबरदस्त फेम मिला. पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा बटोरती हैं.क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.