
बाबा रामदेव Vs गौतम अडानी, किसकी कंपनी में लगाएं पैसे? जोरदार कमाई के लिए Expert की ये राय
AajTak
अडानी विल्मर और पतंजलि फूड्स दोनों ही निवेशकों की टॉप पसंदीदा स्टॉक्स हैं. दोनों ने ही बाजार में अपनी लिस्टिंग के बाद मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पतंजलि फूड्स के शेयर में एक साल में 39 फीसदी की तेजी आई है. फरवरी 2022 में अडानी विल्मर के शेयर 221 रुपये पर लिस्ट हुए थे.
अडानी विल्मर (Adani Wilmar) और पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) के शेयरों में एक महीने में 29 फीसदी तक की तेजी आई है. कुछ दिन में शुरू हो रहे त्योहारी सीजन में इन कंपनियों को प्रोडक्ट की मांग मार्केट में बढ़ सकती है. इस वजह से खाद्य तेल और पैकेज्ड खाद्य प्रोडक्ट की मांग में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. इसके चलते ही दोनों कंपनियों के शेयरों में आगे भी उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है. अडानी विल्मर और पतंजलि फूड्स दोनों ही निवेशकों की टॉप पसंदीदा स्टॉक्स हैं. दोनों ने ही बाजार में अपनी लिस्टिंग के बाद मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
अडानी विल्मर के शेयर में तेजी
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर की शेयर मार्केट में एंट्री के बाद इसके शेयरों में अब तक 280.54 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. फरवरी 2022 में अडानी विल्मर के शेयर 221 रुपये पर लिस्ट हुए थे और अब 841 रुपये पर ऊपर ट्रेड कर रहा है. अडानी विल्मर का स्टॉक इस साल 28 अप्रैल को 878.35 रुपये तक पहुंचा था, जो इसका ऑल टाइम हाई प्राइस है.
पतंजलि फूड्स के शेयर ने भी कराई कमाई
दूसरी ओर पतंजलि फूड्स के शेयर की रिलिस्टिंग 27 जनवरी 2020 को 16.10 रुपये पर हुई थी. आज पतंजलि फूड्स के शेयर 1,493 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. बाबा रामदेव की अगुवाई वाली कंपनी पतंजलि फूड्स का शेयर 22 सितंबर (पिछले सत्र) को 1,495 रुपये के अपने ऑल टाइम हाई प्राइस लेवल पर पहुंचा था. बीते पांच सालों की बात करें तो इसने निवेशकों को 5,400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
दोनों ही शेयरों में शुक्रवार को गिरावट

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.