![बाबा रामदेव आज करेंगे बड़ा ऐलान, पतंजलि फूड्स की कामयाबी के बाद अब 5 IPO लाने का है प्लान!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/baba_ramdev-sixteen_nine.jpg)
बाबा रामदेव आज करेंगे बड़ा ऐलान, पतंजलि फूड्स की कामयाबी के बाद अब 5 IPO लाने का है प्लान!
AajTak
बाबा रामदेव की कंपनी Patanjali Foods उनकी एकमात्र ऐसी कंपनी है, जो शेयर बाजार में लिस्टेड है. इसके शेयर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने निवेशकों (Investors) को जमकर फायदा करा रहा हैं. बीते पांच सालों की बात करें तो इसने 5,400 फीसदी से अधिक का रिटर्न (Return) अपने निवेशकों को दिया है.
बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने हाल ही में 5 कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) पेश करने की योजना के बारे में बताया था. आज वे इन आईपीओ को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं. रामदेव अपनी आगे की योजना के बारे में विस्तार से बताने के लिए आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं. बता दें योगगुरु का प्लान पांच साल इन कंपनियों को स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लिस्ट करने का है.
इन कंपनियों के IPO लाने की तैयारी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा रामदेव (Ramdev) पतंजलि ब्रांड की अन्य कंपनियों के आईपीओ जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. इन कंपनियों में पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वेलनेस और पतंजलि मेडिसीन के अलावा पतंजलि लाइफस्टाइल शामिल हैं. ये कंपनियां अगले पांच साल के दौरान शेयर मार्केट में लिस्टेड होंगी. गौरतलब है कि बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) अभी एकमात्र शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है और ये अपने निवेशकों को जोरदार कमाई करा रही है.
इसी साल बदला Ruchi Soya का नाम बाबा रामदेव के नेतृत्व वाली पतंजलि आयुर्वेद ने साल 2019 में रुचि सोया को रेजोल्यूशन प्रोसेस के तहत 4,350 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये कंपनी पहले से ही शेयर मार्केट में लिस्टेड थी. इस बीच इसी साल 2022 में बाबा रामदेव ने कंपनी का नाम रुचि सोया (Ruchi Soya) से बदलकर पतंजलि फूड्स (Patanjali Foods) किया गया. पंतजलि फूड्स के शेयरों की कीमत हफ्ते-दर-हफ्ते और महीने-दर-महीने बढ़ती जा रही है.
5 साल में 5400% रिटर्न दिया Patanjali Foods के Stocks शेयर मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर निवेशकों को फायदा करा रहा हैं. बीते डेढ़ महीने में शेयरों के भाव में 13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई. जबकि, बीते छह महीने के दौरान इसकी कीमत पर नजर डालें को इसमें करीब 54 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं दो साल की अवधि में देखें तो पतंजलि फूड के शेयर ने 105 फीसदी का रिटर्न दिया है. इसके अलावा बीते पांच सालों की बात करें तो इसने 5,400 फीसदी से अधिक का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.
26 रुपये से 1345 रुपये तक का सफर Edible Oil बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयरों ने किस तरह अपने निवेशकों को मालामाल किया है इसका अंदाजा साल-दर-साल इसके भाव में बढ़ोतरी के सफर को देखकर लगाया जा सकता है. सितंबर 2017 में इसके शेयर की कीमत करीब 26 रुपये थी. जबकि, गुरुवार को दिनभर के कारोबार के अंत में Patanjali Foods के शेयर 1345 रुपये के स्तर पर बंद हुए. फिलहाल, पतंजलि फूड्स का मार्केट कैप (Mcap) 50,000 करोड़ रुपये के आसपास है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250208044543.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है. USAID 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है.