बाबा बागेश्वर पर बनी फिल्म तो हीरो बनेंगे संजय दत्त? बोले- महाराज खुद सुपरस्टार हैं...
AajTak
संजय दत्त ने आजतक से बातचीत भी की और बताया कि वो हिंदू एकता यात्रा का हिस्सा बनकर कितना गर्व महसूस कर रहे हैं. एक्टर ने कहा कि ये यात्रा बहुत बड़ी जागरुकता लाने वाली है, और महाराज बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त मध्य प्रदेश में हो रही हिंदू एकता यात्रा में शामिल हुए. जहां वो बागेश्वर महाराज धीरेंद्र शास्त्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते दिखे और सनातन धर्म की एकता का संदेश देते नजर आए.
संजय ने आजतक से बातचीत भी की और बताया कि वो इस यात्रा का हिस्सा बनकर कितना गर्व महसूस कर रहे हैं. एक्टर ने कहा कि ये यात्रा बहुत बड़ी जागरुकता लाने वाली है, और महाराज बहुत ही अच्छा काम कर रहे हैं.
हिंदू एकता यात्रा का हिस्सा बने संजय
संजय के पिता सुनील दत्त भी एक ऐसी ही यात्रा का हिस्सा रहे थे, पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए संजय भी हिंदू एकता यात्रा का हिस्सा बने. संजय ने बातचीत में सभी को ये भरोसा भी दिलाया कि इस यात्रा को वो यहीं तक सीमित नहीं रहने देंगे, इसे वो मुंबई तक लेकर जाएंगे.
संजय ने कहा- इस यात्रा से बहुत जागरूकता आने वाली है क्योंकि महाराज जी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. लोगों से जुड़ रहे हैं, एक मैसेज दे रहे हैं. मैं इनके साथ हमेशा जुड़कर रहूंगा. ये कुछ अच्छा काम कर रहे हैं इसलिए इतनी जनता इनसे जुड़ी है. इसलिए हम सब इनके साथ जुड़े हैं. ये सभी काम ये अपने दिल से करते हैं, ये मैंने देखा है. ये गरीबों से मिलते हैं, उनका ख्याल रखते हैं, ये बहुत बड़ी बात है जो मैंने बहुत कम देखा है.
धीरेंद्र शास्त्री पर बनेगी फिल्म
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. ट्रिब्यूट टू पंकज उधास सत्र में अनूप जलोटा (गायक, संगीतकार), तलत अजीज (गायक, संगीतकार, सुदीप बनर्जी (गायक, म्यूजिक डायरेक्टर) और आलोक श्रीवास्तव (शायर) शामिल हुए. देखें वीडियो.