सीरियल 'गहना जेवर या जंजीर' में गहना को होगी फांसी, लेकिन आएगा एक जबरदस्त ट्विस्ट
AajTak
सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'गहना जेवर या जंजीर' के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने देखा कि गहना को पुलिस वाले फांसी लगाने ले जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक गजब ट्विस्ट आ जाता है. गहना को पुलिस वाले इतनी आसानी से फांसी नहीं लगा पाते और वो बच जाती है.
दंगल टीवी के सीरियल 'गहना जेवर या जंजीर' में नया ट्विस्ट आने वाला है. शो में गहना को फांसी लगने वाली है क्योंकि उसपर आरोप है कि उसने आलिया का खून किया है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर पहुंची थी, जहां उन्होंने देखा कि गहना को पुलिस वाले फांसी लगाने ले जा रहे हैं. लेकिन इसी बीच एक गजब ट्विस्ट आ जाता है. गहना को पुलिस वाले इतनी आसानी से फांसी नहीं लगा पाते और वो बच जाती है.
गहना को लगाई फांसी
सीरियल में गहना के ऊपर आरोप लगाया गया है कि उसी ने आलिया का खून किया है. पुलिस वाले गहना को गिरफ्तार भी कर लेते हैं जिसके बाद उसे फांसी की सजा सुनाई जाती है. गहना को वहां मौजूद जल्लाद फांसी लगाने लेकर आता है कि उतने में गहना अपने आप को उसकी गिरफ्त से छुटाकर वहां से भाग जाती है. पुलिस उसका पीछा करती है लेकिन गहना आसानी से पुलिस को चकमा देती रहती है. कुछ समय के बाद पुलिस उसे घेर लेती है लेकिन वो अपनी सफाई में उन्हें बता रही होती है कि उसने आलिया का खून नहीं किया है, वो बेकसूर है.
देखें वीडियो:
दरअसल, आलिया की मौत की खबर झूठी है. वो कहीं छिपी हुई है, जिसके कारण उसकी मौत का इल्जाम गहना पर आ जाता है. गहना पुलिस को समझाने की कोशिश करती है लेकिन पुलिस उसे अनसुना कर देती है. गहना और ना भाग पाए, इसलिए वो उसके पैर पर गोली मार देती है और उसे दोबारा फांसी लगाने ले जाती है. लेकिन वहां ऐन मौके पर आंधी तूफान आ जाता है जिसके बाद सभी वहां बेहोश हो जाते हैं और गहना वहां से बच निकलती है. अब देखना होगा कि क्या गहना अपने आप को बेकसूर साबित करने में कामयाब हो पाएगी या कहानी में आएगा एक और नया ट्विस्ट.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.