जब कार्तिक आर्यन को पता चला मां को है कैंसर, एक्टर ने बताया कितना मुश्किल था वो वक्त
AajTak
कार्तिक आर्यन ने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल पलों को याद करते हुए अपनी मां के बारे में भी बात की. कार्तिक की मां कैंसर से पीड़ित रह चुकी हैं, जिसके बारे में कार्तिक ने भी खुलकर बात की है. उन्होंने अपनी मां की इस लड़ाई में निडर रहनी की सराहना की.
कार्तिक आर्यन आज जिस मुकाम पर खड़े हैं, उसपर उन्हें उनकी मेहनत और खुद पर भरोसा लेकर पहुंचा है. वो आज के टाइम में हर किसी के दिलों पर राज कर रहे हैं, जो उनकी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान भी बना रहे हैं. कार्तिक का सफर काफी लंबा और संघर्षों से भरा रहा है. उन्होंने अपने स्ट्रगल के बारे में काफी बार बात भी की है.
लेकिन एक बार कार्तिक अपने जीवन में अपनी सबसे मुश्किल घड़ी से भी गुजरे हैं जिससे शायद ही कोई गुजरना चाहता है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल पलों को याद करते हुए अपनी मां के बारे में भी बात की है. कार्तिक की मां कैंसर से पीड़ित रह चुकी हैं, जिसके बारे में कार्तिक ने भी खुलकर बात की है.
'मुझे उस समय कुछ नहीं समझ आ रहा था'
कार्तिक ने एक इंटरव्यू में अपनी मां की कैंसर से लड़ाई के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि वो पल उनके जीवन के सबसे मुश्किल पलों में से एक था. उन्होंने इस बीच अपनी मां की इस लड़ाई में निडर रहने की सराहना भी की. कार्तिक ने कहा, 'जब आपकी फैमिली या आपका कोई प्यार करने वाला कैंसर जैसी बीमारी से जूझता है, वो आपके मन में एक डर पैदा कर देता है. मेरे अंदर वो डर पैदा हुआ था. उस समय मुझे कोई आइडिया नहीं था क्योंकि वो अचानक से हुआ था. मेरी मां को कैंसर तब था जब मैं अपनी फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी की शूटिंग कर रहा था. मुझे उस फिल्म के समय ऐसा लग रहा था कि मैं वापस आ सकता हूं और मैं उस फिल्म से किसी को प्रूफ कर सकता हूं'
'मेरी मां है मेरी प्रेरणा'
कार्तिक ने आगे बताया, 'ये वो वक्त था जिसमें मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं अभी कुछ काम करना नहीं चाहता हूं क्योंकि मेरे घर में कैंसर से लड़ाई चल रही थी. उस टाइम आपको कुछ पता नहीं होता है कि क्या करना है जब ऐसा कुछ आपके साथ घट रहा होता है. जब आपको कोई चीज हिट करती है और एकदम से सबकुछ उसके कारण रुक सा जाता है. तब आपको लगने लगता है कि कोई भी चीज आपकी जिंदगी और परिवार से ज्यादा मायने नहीं रखती. मेरी मां कैंसर से एक योद्धा की तरह लड़ी, और वो जैसी इंसान हैं वो सबसे शक्तिशाली इंसान हैं जिनसे मैं अभी तक मिला हूं. और मेरी मां ही हैं जो मुझे मेरी लाइफ में निडर रहने की प्रेरणा देती हैं. तो मेरी मां को उसके लिए सलाम है.'
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.