गिरफ्तार होंगे राम गोपाल वर्मा! आंध्र प्रदेश सीएम पर किया आपत्तिजनक कमेंट, घर पहुंची पुलिस
AajTak
राम गोपाल वर्मा ने पिछले हफ्ते पुलिस के सामने पेश होने के लिए चार दिन का समय मांगा था. आरोप है कि उन्होंने सीएम नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, सूचना और टेक्नोलॉजी मंत्री नारा लोकेश और बाकी की इमेज को धूमिल करने की कोशिश की थी.
सत्या और रंगीला जैसी धुआंधार फिल्में बना चुके फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस की एक टीम हैदराबाद में राम गोपाल वर्मा के घर पहुंची. क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक बातें कही थी. इस मामले में पूछताछ के लिए रामू को पुलिस के सामने पेश होना था लेकिन वो नहीं गए.
शहर छोड़कर भागे राम गोपाल वर्मा?
ओंगोल पुलिस अधिकारी राम गोपाल वर्मा के घर पहुंचे, जहां उन्हें फिल्म मेकर तो नहीं मिले लेकिन पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा. क्योंकि वो लगातार दूसरी बार जांच अधिकारी के सामने पेश नहीं हुए. खबर है कि उन्हें इस मामले में गिरफ्तार भी किया जा सकता है. जब पुलिस को पता चला कि फिल्म मेकर घर पर नहीं है, तो वहां काफी ड्रामा हुआ.रिपोर्ट्स हैं कि वो गिरफ्तारी से बचने के लिए कोयंबटूर के लिए निकल गए हैं.
राम गोपाल वर्मा ने 'व्योहम' फिल्म के दौरान आंध्र प्रदेश सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्री लोकेश के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट किया था, जिस वजह से आंध्र प्रदेश पुलिस ने उनको हिरासत में लेने की मांग की है.
बता दें, राम गोपाल वर्मा ने पिछले हफ्ते पुलिस के सामने पेश होने के लिए चार दिन का समय मांगा था. आरोप है कि उन्होंने सीएम नायडू, उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण, सूचना और टेक्नोलॉजी मंत्री नारा लोकेश और बाकी की इमेज को धूमिल करने की कोशिश की थी. पुलिस ने 11 नवंबर को तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) नेता रामलिंगम की शिकायत पर फिल्म मेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया.
सीएम के खिलाफ कही आपत्तिजनक बातें
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. ट्रिब्यूट टू पंकज उधास सत्र में अनूप जलोटा (गायक, संगीतकार), तलत अजीज (गायक, संगीतकार, सुदीप बनर्जी (गायक, म्यूजिक डायरेक्टर) और आलोक श्रीवास्तव (शायर) शामिल हुए. देखें वीडियो.