बाढ़ में डूबा 1 तिहाई पाकिस्तान, करोड़ों लोग प्रभावित, कई इलाके तो पूरी तरह तबाह
AajTak
पाकिस्तान में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है. मंगलवार तक 1100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 1600 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक तिहाई पाकिस्तान बाढ़ से प्रभावित है. पाकिस्तान में रहने वाले सात में से हर एक इंसान पर बाढ़ का असर है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हालात पर दुख जताया है.
पाकिस्तान में लगातार बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ की वजह से 1100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि करोड़ों लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ की वजह से एक तिहाई पाकिस्तान पानी में डूब गया है. पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार दुनियाभर से मदद मांग रही है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पाकिस्तान में बाढ़ की वजह से मचे हाहाकार पर दुख जताया है.
पाकिस्तान सरकार के क्लाइमेट चेंज मिनिस्टर शेरी रहमान ने बाढ़ को लेकर कहा कि मानसून की अधिक बारिश की वजह से एक तिहाई पाकिस्तान बाढ़ का सामना कर रहा है. मिनिस्टर शेरी रहमान ने इसे दशक का मॉन्स्टर मानसून बताया है.
पाकिस्तान में 1100 से ज्यादा मौत, 1600 से ज्यादा घायल नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के आंकड़ों के अनुसार, आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान में आफत बनकर आई बाढ़ मंगलवार तक 1136 लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी है. वहीं करीब 1600 लोग घायल बताए जा रहे हैं. NDMA के अनुसार, बाढ़ में 7 लाख से ज्यादा पशु मारे गए हैं. बाढ़ से मची तबाही में 3,451 किलोमीटर सड़कें, 149 ब्रिज, 170 दुकानें और करीब 10 घर तहस-नहस हो गए हैं.
पाकिस्तान के पहाड़ी क्षेत्रों में रहने वाले हजारों लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए हेलिकॉप्टरों की मदद ली जा रही है, लेकिन अभी तक सभी लोगों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है.
पाकिस्तान के अधिकारियों के अनुसार, बाढ़ की वजह से पाकिस्तान के करीब 3 करोड़ लोग प्रभावित हैं. उन्होंने बताया कि हर सात में से एक पाकिस्तानी बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ की वजह से कई इलाकों में सड़कें, इमारतें और ब्रिज टूटकर पानी में बह गए हैं. लोगों का हाल बेहाल है.
एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में कई हजार गांव ऐसे हैं जिनमें रहने वाले लोगों का पाकिस्तान के अन्य इलाकों से कनेक्शन पूरी तरह टूट गया है. क्योंकि उनके इलाकों में नदी के तेज बहाव की वजह से सड़कें और ब्रिज तहस-नहस हो गए हैं.
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंपं ने घोषणा की है कि वे जल्द ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात करेंगे. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को रोकना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक जनहानि हो रही है. ट्रंप ने संकेत दिया कि वे राष्ट्रपति पद संभालते ही इस युद्ध को समाप्त करने का प्रयास करेंगे.
UN human rights council ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि ईरान ने 2024 में 901 लोगों को फांसी दी, और इनमें 31 महिलाएं भी शामिल हैं. मौत की सजा का शिकार एक ऐसी महिला भी हुई जिसने अपनी बेटी को रेप से बचाने के लिए, अपने पति की हत्या की थी. आइए जानते हैं क्या कहती है ये रिपोर्ट. साथ ही ये भी जानेंगे कि महिलाओं को लेकर ईरान इतना सख्त क्यों है.
हश मनी मामले में सजा पर रोक लगाने के लिए कोर्ट से अपील खारिज होने के बाद अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कोर्ट पर ही सवाल उठा दिए. ट्रंप ने कहा कि मैं इसे अन्याय विभाग समझता हूं. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से सजा का ऐलान टालने की गुहार भी लगाई है. देखें यूएस टॉप-10.
कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषण आग ने लॉस एंजिल्स के रिहायशी इलाकों तक पहुंचकर तबाही मचा दी है. हॉलीवुड हिल्स समेत कई इलाकों में फैली इस आग ने 17,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र को प्रभावित किया है. 28,000 घरों को नुकसान पहुंचा है, जबकि 2000 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं. अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 50,000 लोगों को तत्काल घर खाली करने का आदेश दिया गया है. कई हॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बंगले भी इस आग की चपेट में आ गए हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस का घर भी खाली कराया गया है.