
बर्गर-पिज्जा की तरह अब मंगवाएं रसोई गैस, 2 घंटे में डिलीवरी, इस शहर में शुरू हुई सेवा
AajTak
Indane ने बताया है कि कंपनी के LPG Gas Cylinder के कंज्यूमर्स IVRS, Indian Oil की वेबसाइट या Indian Oil One App के जरिए गैस की बुकिंग पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
Indane के रसोई गैस ग्राहकों को नये सिलेंडर के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कंपनी ने दो घंटे में गैस डिलिवरी की सर्विस शुरू की है. इससे कंपनी के उन रसोई गैस उपभोक्ताओं को बड़ा फायदा होगा जिन्हें गैस सिलेंडर बुक कराने के बाद लंबा इंतजार करना पड़ता था. Indane ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने कहा है कि यह अपनी तरह की पहली सर्विस है. हालांकि, कंपनी यह सुविधा अभी एक शहर के चुनिंदा डिस्ट्रीब्यूटर्स के उपभोक्ताओं को दे रही है लेकिन आने वाले समय में इसके विस्तार से लगभग 30 करोड़ रसोई गैस कंज्यूमर को फायदा पहुंचेगा. In an industry first, IndianOil's Indane Tatkal Seva assures delivery of LPG refill within 2 hours of booking. Customers can avail the service through IVRS, IndianOil website or IndianOil One App at a very nominal premium. Now available at selected distributorships in Hyderabad. pic.twitter.com/rWa85UMDmw

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.