फ्लाइट में यात्री की बिगड़ी तबीयत, केंद्रीय मंत्री ने लगाया इंजेक्शन, अब हो रही तारीफ
AajTak
कराड मंगलवार तड़के इंडिगो की फ्लाइट 6E-171 से दिल्ली से मुंबई जा रहे थे. इस बीच उड़ान भरने के करीब एक घंटे बाद एक यात्री ने बेचैनी की शिकायत की थी.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉक्टर भागवत कराड चर्चाओं में हैं और उनकी खूब प्रशंसा हो रही है. दरअसल, मंगलवार को डॉक्टर कराड फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी मदद करने पहुंच गए. उन्होंने उसे कुछ प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान की. साथ ही एक इंजेक्शन भी दिया जो विमान के आपातकालीन किट में उपलब्ध था. Our heartfelt gratitude and sincere appreciation towards MoS for ministering to his duties non-stop! @DrBhagwatKarad your voluntary support for helping out a fellow passenger is ever so inspiring. https://t.co/I0tWjNqJXi
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.