![फ्लाइट में बम! हफ्तेभर में मिलीं 50 धमकियां... Indigo से Vistara तक को ऐसे हो रहा तगड़ा नुकसान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202410/6714997d5b2f7-20241020-204735648-16x9.jpg)
फ्लाइट में बम! हफ्तेभर में मिलीं 50 धमकियां... Indigo से Vistara तक को ऐसे हो रहा तगड़ा नुकसान
AajTak
Bomb Hoax के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है, बीते हफ्तेभर में ही कई एयरलाइंस को 50 से ज्यादा विमान में बम होने की झूठी कॉल्स मिली हैं और 19 अक्टूबर को महज एक दिन में ही 20 ऐसी धमकियां आईं. इस संकट से एयरलाइंस को बड़ा नुकसान हो रहा है.
भारतीय एविएशन सेक्टर इन दिनों गंभीर संकट का सामना कर रहा है, बीते महज हफ्तेभर में ही फ्लाइट में बम (Bomb In Flights) रखे होने की 50 से ज्यादा धमकियां मिली हैं और ये सब झूठी थीं. इन झूठी धमकियों भरे कॉल्स के चलते IndiGo से लेकर Vistara तक को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. इन एयरलाइंस कंपनियों को यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जो स्टेप उठाने पड़ रहे हैं, उनमें एक झटके में लाखों रुपये साफ हो जाते हैं. आइए समझते हैं कि कैसे इन झूठी कॉल्स से विमानन कंपनियों को बड़ा फटका लग रहा है?
एक दिन में ही 20 झूठी कॉल्स Indian Aviation Sector किस तरह से परेशानी से जूझ रहा है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि महज 19 अक्टूबर शनिवार को ही तमाम एयरलाइंस के पास विमान में बम होने से संबंधिक करीब 20 से ज्यादा झूठे कॉल्स आए थे. इनमें इंडिगो (Indigo), अकासा एयर (Akasa Air) और विस्तारा (Vistara) की फ्लाइट्स शामिल थीं. इन कॉल्स के बाद सुरक्षा उपायों के तहत उठाए गए कदमों के चलते एयरलाइंस को भारी-भरकम नुकसान उठाना पड़ा. इनमें फ्लाइट को डायवर्ट करने से लेकर इमरजैंसी लैंडिंग तक पर होने वाले अतिरिक्त खर्च शामिल हैं.
घरेलू उड़ानों में झूठी धमकियों का ये असर विमानन सेक्टर से जुड़े एक्सपर्ट्स इन झूठी धमकी भरे कॉल्स के चलते एयरलाइंस को होने वाले नुकसान के आंकड़े को उदाहरण के साथ समझाते हैं. उनका कहना है कि मान लीजिए दिल्ली से हैदराबाद (Delhi to Hyderabad) मार्ग पर चलने वाली एयरबस A321neo लगभग 1,200 किमी की दूरी तय करती है और इसमें 5,750 लीटर से 6,500 लीटर के बीच एयर टर्बाइन फ्यूल यानी ATF की खपत होती है, इस हिसाब से देखें तो प्रति उड़ान पर करीब 6.32 लाख रुपये से 7.15 लाख रुपये तक की लागत आती है.
अब अगर विमान के टेकऑफ करने के महज एक एक घंटे बाद ही फ्लाइट में बम की धमकी मिलती है और इसे दूसरी दिशा में मोड़ना होता है, तो फिर ऐसा करने में अतिरिक्त ईंधन की खपत 5.82 लाख से 7.72 लाख रुपये तक हो सकती है. इससे परिचालन में लाखों रुपये का बोझ बढ़ जाता है. अगर बात अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की करें, तो फिर इस स्थिति में फाइनेंशियल बोझ कहीं ज्यादा बढ़ जाता है. किसी उड़ान के दूसरी दिशा में मोड़ने की स्थिति में, एयरलाइनों को केवल ईंधन के लिए लगभग 5 लाख डॉलर (करीब 4 करोड़ रुपये से ज्यादा) का खर्च उठाना पड़ सकता है. न केवल ईंधन की लागत बल्कि इसके अलावा ऐसी स्थिति में अन्य खर्चों को मैनेज करने पर होने वाला खर्च जोड़कर खर्च और भी अधिक बढ़ जाता है.
Air India पर आया था इतना बोझ बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में बम की अफवाह के कारण एयर इंडिया की एक उड़ान (Air India Flight) को दूसरी दिशा में मोड़ने से अनुमानित 30-40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस आंकड़े में मोड़ के दौरान लगभग 15,000 लीटर ईंधन जलाने की लागत (लगभग 16.5 लाख रुपये), इमरजैंसी लैंडिंग फी और इकालुइट में ग्राउंड सेवाओं (5-7 लाख रुपये के बीच) शामिल है. अन्य खर्चीले आंकड़ों को देखें, तो एयरलाइंस को यात्री मुआवजा और चालक दल के ओवरटाइम समेत अन्य अतिरिक्त खर्च पर अनुमानित 10-15 लाख रुपये लगाने पड़ते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.