![फ्लाइट में बम... फिर अफरा-तफरी, इस टेंशन से एयरलाइंस को हर घंटे 13-17 लाख रुपये तक का नुकसान!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202410/6710e809a48da-13-173344329-16x9.jpg)
फ्लाइट में बम... फिर अफरा-तफरी, इस टेंशन से एयरलाइंस को हर घंटे 13-17 लाख रुपये तक का नुकसान!
AajTak
Bomb Hoaxes On Flights: महज तीन दिनों में ही भारतीय एयरलाइनों को 13 बार बम की अफवाहों का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से इन उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा, गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई या फिर उन्हें रद्द तक करना पड़ा.
सोचिए, आप किसी फ्लाइट में सफर कर रहे हैं और अचानक कैप्टन उस विमान में बम रखे होने की धमकी मिले की खबर देते हुए कहे कि इस फ्लाइट को अब डायवर्ट किया जा रहा है, तो ऐसे स्थिति में न केवल आप और उस विमान में सवार सभी यात्री तनाव में आ जाएंगे, बल्कि संबंधित एयरलाइंस के लिए भी ये बड़ा सिरदर्द साबित होगा ही. दरअसल, किसी भी फ्लाइट को अचानक डायवर्ट करने और गंतव्य तक देरी से पहुंचने में ऑपरेशनल कॉस्ट में बड़ा इजाफा होता है. बीते कुछ दिनों में भारतीय एयरलाइंस को इन्हीं परेशानियों से जूझना पड़ रहा है.
ऑपरेशनल कॉस्ट में होता है बड़ा इजाफा बीते कुछ दिनों में Indian Airlines को इस तरह की कई झूठी खबरों का सामना करना पड़ा है, जिनमें फ्लाइट में बम होने की धमकी दी गई. इसके चलते उनके ऑपरेशनल कॉस्ट में भारी वृद्धि हुई है. कुछ लोगों को ऐसा लग सकता है कि इस तरह की हरकत महज एक शरारत है और इससे कुछ हानि नहीं हुई, लेकिन ये सच नहीं है, क्योंकि लगातार ऐसी स्थितियों का बनना एयरलाइंस का भारी नुकसान कराने वाला साबित हो रहा है और ऐसे समय में जब सबसे व्यस्त ट्रैवल सीजन के दौरान पहले से ही विमानन कंपनियों आसमान छूते खर्चों से जूझ रही हैं. विमानन विशेषज्ञों का कहना है कि बम की अफवाह से उड़ान मार्ग परिवर्तन के कारण एयरलाइंस को प्रति घंटे करीब 13 से 17 लाख रुपये तक का नुकसान की संभावना है.
3 दिन में 13 से बम की धमकियां मिलीं बीते महज तीन दिनों में ही भारतीय एयरलाइनों को 13 बार बम की अफवाहों का सामना करना पड़ा है, जिसकी वजह से इन उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा, गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई या फिर उन्हें रद्द तक करना पड़ा. हालांकि ये धमकियां अक्सर झूठी ही साबित हुई हैं, लेकिन इनसे एयरलाइनों को वास्तविक रूप से बड़ा फाइनेंशियल झटका लग रहा है. हाल ही में फ्रैंकफर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाली Vistara की फ्लाइट में ऐसी घटना हुई है, जब एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को सोशल मीडिया पर इसे सुरक्षा संबंधी धमकी मिली थी. उन्होंने बताया कि फ्लाइट को छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतारने के बाद जांच के लिए एक आइसोलेशन-वे में ले जाया गया.
महंगा सौदा बन रहा इन धमकियों से निपटना भारतीय एविएशन सेक्टर से जुड़े एक सूत्र ने बिजनेस टुडे को बताया कि हालांकि हमारे पास अभी तक कोई सटीक आंकड़ा नहीं है, लेकिन एयरलाइनों को इन धमकियों के चलते बड़ी लागतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या बढ़ने के चलते हम इन डायवर्जन को मैनेज करने के लिए अच्छी स्थिति में नहीं हैं. इसके अलावा इस स्थिति में एयरलाइनों को चालक दल के लिए ओवरटाइम वेतन देने, चक्कर लगाने के लिए अतिरिक्त ईंधन और फंसे हुए यात्रियों के लिए होटल में ठहरने जैसे अतिरिक्त खर्चों का सामना भी करना पड़ता है. इन सब कारणों से बम धमकियों से निपटना अब महंगा सौदा बन जाता है.
ऐसे मामलों पर लगाम की तैयारी तेज रिपोर्ट के मुताबिक, एविएशन मिनिस्ट्री (MoCA), नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) और गृह मंत्रालय (MHA) अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर इस मुद्दे को सुलझाने के लिए काम कर रहे हैं. इन धमकियों के जोखिमों का आकलन करने और भविष्य में इन्हें रोकने के लिए एक बम खतरा आकलन समिति (Bomb Threat Assessment Committee) का गठन किया गया है. एजेंसियां भी इस तरह की फर्जी कॉल्स के स्रोतों की पहचान करने में लगी हुई हैं. ऐसा विचार किया जा रहा है कि इसमें संलिप्त अपराधियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डाला जाए. नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने आगे के रास्ते पर चर्चा करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) और मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठकें भी की हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.