फोन पर सलमान खान की मिस कॉल देख उड़े इस एक्टर के होश, फिर भागते हुए पहुंचा सेट पर...
AajTak
पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में बखूबी बैलेंस कर रहें जस्सी गिल ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया है कि किस तरह सलमान खान का कॉल मिस हो जाने पर उनके होश उड़ गए थे. आगे क्या हुआ, खुद बता रहे हैं..
जस्सी गिल म्यूजिक के साथ-साथ पंजाब और बॉलीवुड फिल्मों में बखुबी बैलेंस बनाकर चल रहे हैं. जस्सी अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर खासे एक्साइटेड हैं. जस्सी इंटरव्यू में बताते हैं, सलमान संग काम करने के एक्सपीरियंस को वो जिंदगीभर नहीं भूल सकते हैं. जब उनके बच्चे और पोता-पोती होंगे, तो वो उन्हें चौड़े होकर बताएंगे कि उन्होंने कभी सलमान संग स्क्रीन स्पेस शेयर किया था.
जस्सी आगे बताते हैं, जब हम किसी का भाई किसी की जान की शूटिंग कर रहे थे, तो उस वक्त हर रोज सेट पर कुछ न कुछ होता ही रहता था. हम उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित तो थे ही लेकिन डर भी लगता था कि सलमान भाई जैसी पर्सनैलिटी के साथ काम कर रहे हैं. हम उस वक्त लंच और डिनर एक साथ किया करते थे. एक दिन डिनर टेबल में सलमान भाई संग हमारा नंबर एक्सचेंज हो गया था. उससे पहले प्रोडक्शन से कृष का कॉल आता था कि डिनर के लिए आ जाएं. हम लगातार दो दिनों से डिनर कर रहे थे, और उन दो दिनों के बाद मैं गया नहीं और मैं सो गया था.
जस्सी बताते हैं, आधी नींद में देखा कि मेरे फोन पर दो मिस कॉल आए हुए थे. वो भी सलमान भाई के. जिंदगी में पहली बार मुझे सलमान खान ने कॉल किया था और मैंने उसे मिस कर दिया. मैं घबराते हुए उठा और टेंशन में चेहरा धोकर फौरन उनके पास भागता हुआ गया. उन्होंने मुझे देखकर कहा कि जस्सी तुम कहां थे, तो मैंने उनसे झेंपते हुए कहा कि भाई मैं सो गया था. इस वाकिये को तो मैं जिंदगी में कभी नहीं भूल पाऊंगा. वहां अक्सर डिनर के वक्त खाने के साथ-साथ हम गाने गाया करते थे, गॉसिप होती थी. बहुत ही खुशमिजाज माहौल रहता था.
सलमान के स्टारडम पर जस्सी बताते हैं, पंजाब में उनकी अलग ही फैन फॉलोइंग रही है. टीवी पर उन्हें देखकर मैं बहुत खुश हो जाया करता था. आप पंजाब में जाकर देखें, तो सलमान भाई की गजब की फैन फॉलोइंग है. पंजाब में ही उन्होंने फिटनेस को एक अलग दिशा दी थी. बॉलीवुड में अगर किसी ने बॉडी बिल्डिंग को प्रमोट किया था, तो वो केवल सलमान ही थे. उन्होंने फिटनेस को कूल बताया था. पंजाब में उनकी फिटनेस और बॉडी को लेकर एक ट्रेंड ही चल पड़ा था. उसके बाद जॉन अब्राहम या टाइगर श्रॉफ आए. उससे पहले तो हमारे फिटनेस गुरू सलमान ही थे. हम दोस्त अक्सर उनकी बॉडी की चर्चा किया करते थे.
16 जनवरी की सुबह- सुबह खबर आई कि मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर घर के अंदर चाकू से हमला किया गया है. इस हमले के पीछे मकसद बताया गया चोरी का. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और इन सबके बीच अब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. दूसरी ओर सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से बयानबाजियां भी तेज होने लगी हैं. सैफ अली खान पर हमले पर सियासत भी जोरों से हो रही है. कल शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के जल्दी फिट होने पर हैरानी जताई. अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि - कहीं ये एक्टिंग तो नहीं .
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?