
फिर से अटकी रणवीर सिंह की 'डॉन 3'? शूट शुरू होने में हुई देरी, आखिर क्या है वजह
AajTak
रणवीर सिंह और फरहान अख्तर की 'डॉन 3' का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे हैं. फिल्म की अनाउंसमेंट काफी समय पहले हो चुकी थी लेकिन इसकी शूटिंग अभी तक शुरू नहीं हो पाई है. अब खबर है कि 'डॉन 3' एक बार फिर से अटक गई है.
'डॉन' फ्रैंचाइज की पॉपुलैरिटी फिल्म लवर्स के बीच काफी ज्यादा है. शाहरुख खान ने जिस तरह डॉन के किरदार को प्ले किया वो हर किसी को बेहद पसंद आया. काफी समय से फैंस इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे. उनका ये इंतजार खत्म जरूर हुआ था लेकिन इसमें एक ट्विस्ट शामिल था. फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने शाहरुख की जगह रणवीर सिंह को कास्ट किया जिससे फैंस नाराज हो गए थे.
'डॉन 3' पर बड़ा अपडेट, कब शुरू होगी शूटिंग?
काफी समय से चर्चा थी कि फिल्म की शूटिंग साल 2025 के शुरुआत में शुरू हो सकती है. फिर खबर आई कि फिल्म के डायरेक्टर फरहान अपनी फिल्म '120 बहादुर' में बिजी हैं. जिसके कारण 'डॉन 3' की शूटिंग शुरू होने में समय लगेगा. ऐसा भी कहा जा रहा था कि फिल्म की शूटिंग साल 2025 में जून या जुलाई के महीने से शुरू होगी. मगर अब लगता है कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने में और भी समय लग सकता है.
'फिल्मफेयर' के एक सूत्र का कहना है कि रणवीर की फिल्म 'धुरंधर' की शूटिंग के कारण 'डॉन 3' के शूट में देरी हो सकती है. एक्टर इस समय आदित्य धर की फिल्म में पूरी तरह से लगे हुए हैं जिसके बाद ही वो 'डॉन 3' पर फोकस करेंगे. सूत्र ने बताया, 'रणवीर की फिल्म धुरंधर उनकी आने वाली फिल्म डॉन 3 के शूट में देरी का कारण बन रही है. फरहान अख्तर की फिल्म इस साल के बीच में शुरू होनी थी, लेकिन अब ऐसा होना मुमकिन नहीं लग रहा है. हमें बताया गया है कि धुरंधर का शूट शेड्यूल अभी आधा ही हुआ है, जो आगे सितंबर या अक्टूबर तक चल सकता है.'
उन्होंने आगे ये भी बताया है कि 'डॉन 3' के मेकर्स इस देरी से थोड़े परेशान हैं. खुद फरहान भी अपनी फिल्म को शुरू करने के लिए तैयार हैं मगर रणवीर के वर्क कमिटमेंट्स इसमें बाधा डाल रहे हैं. लेकिन रणवीर और फरहान अपनी फिल्म का शूट इस साल के अंत कर शुरू कर सकते हैं जिसके बाद इसे अगले साल 2026 के अंत में रिलीज किया जा सकता है. हालांकि ये सभी बातें अभी मेकर्स की तरफ से कंफर्म नहीं की गई हैं. ऐसे में देखना होगा कि आखिर फरहान खुद इन सभी खबरों पर क्या कमेंट करते हैं.
कियारा ने किया था 'डॉन 3' से किनारा, कौन होगी नई एक्ट्रेस?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस हमले में 28 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा द रेजिस्टेंस फ्रंट यानी टीआरएफ ने ली है. इस घटना के बाद बॉलीवुड के सितारे भी गुस्से में हैं. देखें...

पहलगाम के दर्द में डूबे आमिर खान, 'अंदाज अपना अपना' की स्क्रीनिंग पर नहीं पहुंचे, प्रोड्यूसर नाराज
आमिर खान और सलमान खान की 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' सिनेमाघरों में री-रिलीज हुई है. फिल्म की स्क्रीनिंग पर इसके हीरो आमिर खान को नहीं देखा गया था. ऐसे में अब आमिर खान ने बताया कि वो क्यों यहां नहीं पहुंचे थे.

कश्मीर वो जगह है, जिसे धरती पर स्वर्ग कहा गया है. इसकी खूबसूरती और राजनैतिक इतिहास हमेशा चर्चा में रहते हैं. बॉलीवुड की फिल्मों में भी इन्हीं चीजों को हमने देखा है. कई फिल्मों को कश्मीर के सुंदर वादियों को दिखाया गया है. गुलमर्ग और डल झील के अलावा पहलगाम भी वो जगह रही है, जहां अलग-अलग बॉलीवुड फिल्में शूट हुई हैं.

अमेरिका से निकले डेल्टा-ब्लूज म्यूजिक स्टाइल पर बेस्ड गानों के साथ-साथ 'सिनर्स' का बैकग्राउंड स्कोर भी फिल्म की कहानी को अद्भुत बना रहा है. साउथ अमेरिकन म्यूजिक से इंस्पायर ये म्यूजिक एक स्वीडिश कंपोजर लुडविग योरानसोन ने तैयार किया है. फिल्म के डायरेक्टर कूगलर के साथ लुडविग की पार्टनरशिप की कहानी है सिनेमा लवर्स को जरूर जाननी चाहिए.

कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ जिससे फिल्मी जगत में शोक का माहौल है. हर कोई इस हमले की निंदा कर रहा है. पाकिस्तान के कुछ आर्टिस्ट्स की भी इस हमले पर प्रतिक्रिया सामने आई है. लेकिन लगता है कि उनका रिएक्शन इंडिया में लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. साथ ही वो उनके रिएक्शन के पीछे के कारण को भी समझने की कोशिश कर रहे हैं.