
फाल्गुनी नायर ने किया बड़ा उलटफेर, जानें कौन हैं देश की पांच सबसे अमीर महिलाएं?
AajTak
Top 5 billionaire Indian women: Nykaa के आईपीओ की जबरदस्त सफलता से इसकी फाउंडर फाल्गुनी नायर मालामाल हो गई हैं और उन्होंने देश की सबसे अमीर महिलाओं के क्रम में बड़ा उलटफेर किया है.
Top 5 billionaire Indian women: Nykaa के आईपीओ की जबरदस्त सफलता से इसकी फाउंडर फाल्गुनी नायर मालामाल हो गई हैं और उन्होंने देश की सबसे अमीर महिलाओं के क्रम में बड़ा उलटफेर किया है. फाल्गुनी को देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला माना जा रहा है. वहीं ओवरऑल महिलाओं में वह दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं. पहले वह इस पायदान में काफी नीचे थीं. आइए जानते हैं कि इस बदलाव के बाद अब देश में टॉप 5 अमीर महिलाएं कौन-सी हैं? (फाइल फोटो)
5. स्मिता के. गोदरेज: गोदरेज परिवार की स्मिता कृष्णा गोदरेज (Smita Crishna Godrej) भारत की पांचवीं सबसे अमीर महिला हैं. फोर्ब्स के अनुसार उनके पास करीब 2.8 अरब डॉलर (करीब 20,815 करोड़ रुपये) का नेटवर्थ है. 71 साल की स्मिता की गोदरेज परिवार के एसेट में करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पति विजय कृष्णा जाने-माने थिएटर एक्टर हैं. उनके भाई जमशीद, समूह की कंपनी गोदरेज ऐंड बॉयस (Godrej & Boyce) के प्रमुख है. (फाइल फोटो)
4. किरण मजुमदार शॉ: बायोकॉन की संस्थापक 53 वर्षीय किरण मजुमदार शॉ (Kiran Mazumdar Shaw) भारत की चौथी सबसे अमीर महिला हैं. फोर्ब्स रियल टाइम इंडेक्स के मुताबिक उनका नेटवर्थ करीब 3.6 अरब डॉलर (करीब 26,762 करोड़ रुपये) का है. फाल्गुनी नायर से पहले किरण मजुदार शॉ को ही भारत की सबसे धनी सेल्फ मेड महिला माना जाता था. उन्होंने साल 1978 में बायोकॉन की स्थापना की थी जिसे कारोबार के लिहाज से सबसे बड़ा लिस्टेड बायोफार्मा कंपनी माना जाता है. कंपनी 3 अरब से ज्यादा इंसुलिन डोज बेच चुकी है और इसके पास मलेशिया में एशिया की सबसे बड़ी इंसुलिन फैक्टरी है. (फाइल फोटो: विवान मेहरा)

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.