प्लेन के अंदर मोबाइल फोन में लगी आग, जान बचाने के लिए भागे यात्री, वीडियो वायरल
AajTak
डेनवर एयरपोर्ट पर साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक फ्लाइट में यात्री के मोबाइल फोन में अचानक आग लग गई. इसके बाद प्लेन के अंदर भगदड़ मच गई. इसके बाद लोगों को इमरजेंसी एग्जिट कराई गई.
कोलोराडो के डेनवर एयरपोर्ट पर साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक यात्री के सेल फोन की बैटरी में आग लग गई. आग प्लेन की सीट में भी लग गई थी. इस कारण यात्रियों की आपातकालीन निकासी की नौबत आ गई. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
फ्लाइट में 108 यात्री सवार थे. प्लेन ह्यूस्टन, टेक्सास के लिए रवाना होने वाली थी. एक्स पर @Mp220Mp नाम के हैंडल से इस घटना से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इसमें विमान के अंदर अफरा-तफरी का माहौल दिखाया गया. केबिन क्रू ने जब यात्रियों को तुरंत बाहर निकलने का निर्देश दिया, तो भगदड़ की स्थिति बन गई थी.
बाहर निकलने के लिए चिल्ला रहे थे यात्री फुटेज में बाहर निकलो, अभी बाहर निकलो की आवाज भी सुनाई दे रही है. घबराए हुए यात्री जल्दी-जल्दी बाहर निकलने की होड़ में लगे दिखाई दे रहे थे. सामान पीछे छोड़ने के निर्देश के बावजूद, कई लोग सुरक्षित जगह पर भागते हुए अपना सामान लेने की कोशिश करते देखे गए.
यात्री के मोबाइल फोन में लगी थी आग सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार परेशानी तब शुरू हुई जब एक यात्री का स्मार्टफोन ज़्यादा गरम हो गया. इससे धुआं निकलने लगा जिससे केबिन में तेज दुर्गंध भर गई. स्थिति तब और खराब हो गई जब मोबाइल में लगी आग एक सीट में फैल गई.
यात्रियों की कराई गई इमरजेंसी एग्जिट एक यात्री ने बताया कि वे विमान के पिछले हिस्से से बाहर निकल रहे थे. लोग एक दूसरे से धक्का-मुक्की भी कर रहे थे. मुझे भी थोड़ा धक्का लगा. लोग चिल्ला रहे थे कि अपना सामान छोड़ दो, लेकिन मेरे साथ वास्तव में दो कुत्ते थे, और मैं उन्हें छोड़ने वाला नहीं था.
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने बताया कि घटना के बाद यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया. विमान के आगे बैठे लोग जेट ब्रिज से बाहर निकले गए, जबकि पीछे बैठे यात्रियों ने सुरक्षित बाहर निकलने के लिए आपातकालीन स्लाइड का इस्तेमाल किया.
यदि आपका बच्चा पढ़ना-लिखना पसंद नहीं करता है तो ज्योतिषी प्रवीण मिश्र के उपाय का पालन कर इसे दूर कर सकते हैं. भगवान कृष्ण को मिसरी और तुलसी दल का भोग लगाकर प्रतिदिन बच्चे को खिलाएं. बच्चे के पढ़ाई के स्थान पर हरे रंग की चीजें ज्यादा रखें. बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें. घी का दीपक जला कर आरती करें. भगवान गणेश से प्रार्थना करें.
जेेएनयू के टीचर्स एसोसिएशन ने एक बयान में कहा कि इससे पहले भी TISS ने मुंबई में इसी तरह की एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें प्रो. पंडित ने हिस्सा लिया था. हालांकि, पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है और यह आरोप है कि सेमिनार में दी गई प्रस्तुतियों का इस्तेमाल कुछ राजनीतिक संगठनों ने प्रवासन के पैटर्न को 'अवैध' साबित करने के लिए किया.
कैंसर ट्रीटमेंट के नाम पर लोगों को इमोशनल कर इकठ्ठा किया चंदा, फिर एक दिन नए फ्लैट की शेयर की तस्वीर
यह दुनिया एक दूसरे के मदद से चलती है. सदियों से इंसानियत की बुनियाद यही रही है. मुश्किल में फंसे इंसान को सहारा देना और उसकी परेशानियों को दूर करना. लेकिन सोचिए, जब इसी इमोशन का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जाए तो क्या होगा? इमोशन्स का सहारा लेकर लोगों को धोखा देना.