पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में एक बार करें निवेश, फिर उठाते रहें सालाना या हर महीने पैसे
AajTak
Post Office Scheme: अगर आप भी निवेश करने के लिए प्लान बना रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) को चुन सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम.
पोस्ट ऑफिस (Post Office) कई तरह की सेविंग स्कीम (Saving Schemes) चलाती है. आज भी सुरक्षित निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस एक बेहतरीन विकल्प है. आज के समय में सभी वहीं पैसा निवेश करना चाहते हैं, जहां रिटर्न बढ़िया मिलता है. अगर आप भी निवेश करने के लिए प्लान बना रहे हैं, तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) को चुन सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम. इस स्कीम निवेश कर आप हर महीने एक निश्चित राशि पा सकते हैं.
पांच साल के लिए है स्कीम
मंथली इनकम स्कीम (Monthly Income Scheme) एक तरह की पेंशन स्कीम है, जिसमें आप एकमुश्त पैसा जमा कर के हर महीने अपने लिए इनकम का इंतजाम कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम पांच साल के लिए है. हालांकि, आप अगर चाहे तो इसे पांच-पांच साल के लिए आगे भी बढ़ा सकते हैं. एक बार स्कीम के पूरा होने के बाद आपकी निवेश की हुई राशि आपको वापस मिल जाएगी.
कितनी दर है ब्याज दर
मंथली इनकम स्कीम में फिलहाल 6.6 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा है. यह स्कीम पांच साल में मैच्योर हो जाती है. इसके बाद आपको हर महीने पैसा मिलने लगेगा. इस स्कीम में अधिकतम 4.5 लाख रुपये निवेश किया जा सकता है. आप इस स्कीम के तहत ज्वॉइंट अकाउंट भी खुलवा सकते हैं. तब आप 9 लाख रुपये तक इस स्कीम निवेश कर पाएंगे. 1000 रुपये में आप इस स्कीम के तहत अपना खाता खुलवा सकते हैं.
पांच हजार महीने की कमाई
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...