पेट्रोल की जगह इथेनॉल के इस्तेमाल से हर लीटर पर बचेंगे 20 रुपये: नितिन गडकरी
AajTak
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें जहां आम आदमी की जेब काटने में लगी हुई हैं. वहीं इसके बढ़ते आयात के बोझ ने सरकार को भी परेशान किया हुआ है. ऐसे में गाड़ियों में इथेनॉल या अन्य वैकल्पिक ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कहते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसके उपयोग से हर लीटर ईंधन पर 20 रुपये तक की बचत होगी. जानें और क्या बोले गडकरी...
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें जहां आम आदमी की जेब काटने में लगी हुई हैं. वहीं इसके बढ़ते आयात के बोझ ने सरकार को भी परेशान किया हुआ है. ऐसे में गाड़ियों में इथेनॉल या अन्य वैकल्पिक ईंधन के इस्तेमाल को बढ़ावा देने की बात कहते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इसके उपयोग से हर लीटर ईंधन पर 20 रुपये तक की बचत होगी. ‘ब्राजील, कनाडा, अमेरिका में 100% इथेनॉल का इस्तेमाल’ केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बुधवार को ब्रिक्स नेटवर्क यूनिवर्सिटी की एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि ब्राजील, कनाडा और अमेरिका में ऑटोमोबाइल कंपनियां फ्लेक्सिबल-फ्यूल इंजन बनाती हैं. ये ग्राहक को ईंधन के तौर पर 100% पेट्रोल से या 100% बायो-इथेनॉल का इस्तेमाल करने का विकल्प देता है.More Related News