पुतिन के समक्ष मोदी का शांति संदेश: बम, बंदूक और गोली के बीच शांति वार्ता सफल नहीं होती
Zee News
दो दिवसीय यात्रा पर रूस में मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट रूप से शांति संदेश दिया है. उन्होंने साफ किया है कि भावी पीढ़ियों के लिए शांति ही एकमात्र रास्ता है.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के समक्ष शांति का संदेश दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-एक दोस्त होने के नाते मैंने हमेशा कहा है कि भावी पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शांति सबसे महत्वपूर्ण है. लेकिन मै यह भी जानता हूं कि युद्ध के मैदान में समाधान संभव नहीं है. बम, बंदूकों और गोलियों के बीच समाधान और शांतिवार्ता संभव नहीं है. हमें शांति का मार्ग वार्ता के जरिए प्रशस्त करना चाहिए. | Russia | In Moscow, PM Modi says, "As a friend, I have always said that for the bright future of our coming generations, peace is of utmost importance. But I also know that solutions are not possible on battlegrounds. Amid bombs, guns and bullets, solutions and peace…