![पाकिस्तान में फूटने वाला है महंगाई बम, एक झटके में 119 रुपये लीटर महंगा होगा डीजल!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202204/pakistan_diesel_petrol-sixteen_nine.jpg)
पाकिस्तान में फूटने वाला है महंगाई बम, एक झटके में 119 रुपये लीटर महंगा होगा डीजल!
AajTak
पड़ोसी देश में तेल व गैस की कीमतों को रेगुलेट करने वाली संस्था Oil and Gas Regulatory Authority (OGRA) ने शनिवार से डीजल-पेट्रोल के भाव बढ़ाने की सिफारिश की है. ओजीआरए का प्रस्ताव है कि पेट्रोल के भाव को 83.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम को प्रति लीटर 119 रुपये बढ़ाया जाना चाहिए.
Pakistan Economic Crisis: कोरोना महामारी के बाद दुनिया भर में महंगाई (Inflation) का प्रेशर बढ़ा हुआ है. पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की बात करें तो हालिया राजनीतिक संकट के नरम होने और सत्ता में बदलाव हो जाने के बाद भी हालात बदतर बने हुए हैं. एक तरफ पाकिस्तान की आर्थिक सेहत पतली हो चुकी है तो दूसरी ओर आम लोगों के ऊपर एक और महंगाई बम फोड़ने की तैयारी चल रही है. अगर संबंधित प्रस्ताव पर अमल किया गया तो पाकिस्तान में एक झटके में डीजल-पेट्रोल के भाव (Diesel-Petrol Prices) डबल हो जाने वाले हैं.
अभी इतना महंगा है डीजल-पेट्रोल
पड़ोसी देश में तेल व गैस की कीमतों को रेगुलेट करने वाली संस्था Oil and Gas Regulatory Authority (OGRA) ने शनिवार से डीजल-पेट्रोल के भाव बढ़ाने की सिफारिश की है. ओजीआरए का प्रस्ताव है कि पेट्रोल के भाव को 83.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम को प्रति लीटर 119 रुपये बढ़ाया जाना चाहिए. अभी पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 01 अप्रैल से 149.86 रुपये और डीजल 144.15 रुपये है. अगर सिफारिश पर अमल हुआ तो पाकिस्तान में डीजल 250 रुपये के और पेट्रोल 200 रुपये के पार निकल जाएगा.
जल्द निर्णय लेगा वित्त मंत्रालय
पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने हाल ही में आरोप लगाया था कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की अगुवाई वाली सरकार के दौरान अर्थव्यवस्था स्थिर हो गई थी. शरीफ के इस स्टेटमेंट से ये अर्थ निकाला जा रहा है कि सरकार बदलने के बाद भी पाकिस्तान के लोगों को आसमान छूती महंगाई से राहत नहीं मिलने वाली है. ओजीआरए ने प्रस्ताव का सारांश पेट्रोलियम डिवीजन को भेजा है. सूत्रों के हवाले से स्थानीय समाचार चैनल ARY News की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ओजीआरए की समरी पर वित्त मंत्रालय प्रधानमंत्री के साथ परामर्श के बाद अंतिम निर्णय लेगा.
इतना महंगा हो जाएगा लाइट डीजल, केरोसिन
![](/newspic/picid-1269750-20250214064119.jpg)
अधिकारी भीड़ को काबू करने के लिए बैंक के बाहर खड़े लोगों को कूपन दे रहे हैं, ताकि वे अपने लॉकर खोल सके. हालांकि जिन लोगों के पैसे अकाउंट में जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगों की तो सैलरी अभी हाल ही में आई और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए थे. उन्हें भी पैसे निकालने का परमिशन नहीं दिया गया है.