पाकिस्तान को हराने पर मिली ऑडी, अब इस कार को बताया 'राष्ट्रीय धरोहर', जानिए रवि शास्त्री ने क्या कहा
AajTak
वर्ल्ड चैम्पियनशिप 1985 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था. तब प्लेयर ऑफ द सीरीज रवि शास्त्री को मिली थी ऑडी100 कार....
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री ने अपनी एक विंटेज ऑडी कार (Audi100) की फोटोज शेयर की हैं. साथ ही इसे भारत की धरोहर भी बताया है. यह ऑडी कार रवि शास्त्री को 1985 में वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ क्रिकेट (Benson and Hadges Cup 1985) जीतने के बाद मिली थी.
फाइनल में पाकिस्तान को 8 विकेट से शिकस्त देने के बाद रवि शास्त्री को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. तब उन्होंने सीरीज में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था. रवि शास्त्री ने उस चैम्पियनशिप में कुल 182 रन बनाए और 8 विकेट भी लिए थे.
विंटेज ऑडी100 कार को रिस्टोर कर नया जैसा बनाया
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ एक विकेट लिया था. इसके बाद बैटिंग में नाबाद 63 रनों की पारी खेली थी. तब रवि शास्त्री को मिली ऑडी100 कार को हाल ही में सुपर कार क्लब ऑफ इंडिया ने रिस्टोर करके पहले जैसा एकदम नया बना दिया है. इसके बाद गौतम सिंघानिया ने इस विंटेज ऑडी100 कार रवि शास्त्री को सौंपी.
रवि शास्त्री ने एक बार फिर ऑडी100 कार की रिस्टोर के बाद वाली तस्वीरों को शेयर कर 37 साल पुरानी यादों को ताजा किया है. पूर्व भारतीय कोच ने पोस्ट में लिखा, 'ये बिल्कुल वैसी ही है, जैसी पहले दिन थी. यह एक राष्ट्रीय की संपत्ति (धरोहर) है. ये टीम इंडिया की ऑडी100 कार है.'
This is as nostalgic as it can get! This is a 🇮🇳 national asset. This is #TeamIndia’s @AudiIN - @SinghaniaGautam 🙏🏻 pic.twitter.com/fkVITwTXw1
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.