![पहले संसद... अब राम मंदिर, इन ऐतिहासिक प्रोजेक्ट्स में Tata Group का रहा है बड़ा रोल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/658431bad07d2-20231221-213817525-16x9.jpg)
पहले संसद... अब राम मंदिर, इन ऐतिहासिक प्रोजेक्ट्स में Tata Group का रहा है बड़ा रोल
AajTak
Ayodhya Ram Mandir में 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसके निर्माण में टाटा ग्रुप ने बड़ी भूमिका निभाई है. एक ओर जहां मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को मिली थी और टाटा कंस्ट्रक्शन कंपनी को L&T के काम को परखने का जिम्मा सौंपा गया था.
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में से एक टाटा ग्रुप (Tata Group) किसी पहचान का मोहताज नहीं है. रसोई में इस्तेमाल होने वाले नमक के पैकेट (Tata Salt) से लेकर आसमान की सैर कराने वाले एयर इंडिया (Air India) के विमान तक में ये नाम आपको दिख ही जाएगा. आधुनिक भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाने वाले इस बिजनेस ग्रुप की कंपनियों ने देश के नए संसद भवन और अयोध्या के राम मंदिर निर्माण में भी अहम रोल निभाया है. Tata Projects को इस काम के लिए अवार्ड भी हासिल हुआ है.
देश को पहली बार ये चीजें टाटा ने दीं Tata Group के फाउंडर जमशेत जी टाटा को इंडियन कॉरपोरेट सेक्ट का पितामाह भी कहा जाता है. देश में पहला इंटीग्रेटेड टाटा स्टील प्लांट (Tata Steel Plant) 1907 में, जबकि इंडिया सीमेंट्स कंपनी (India Cement Company) 1912 में टाटा ग्रुप द्वारा ही शुरू की गई थी. यही नहीं भारत का अपनी तरह का पहला इंडस्ट्रियल बैंक Tata Industrial Bank इसी ग्रुप ने 1917 में खोला था. इसके अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं, जो टाटा ग्रुप से ही देश को मिली हैं.
बीमा सेक्टर से एविएशन तक धमक इस लिस्ट में अगला नाम आता है देश की पहली पूर्ण भारतीय बीमा कंपनी New India Assurance Company की, जो 1919 में शुरू की गई थी. पहली विमानन कंपनी Tata Airlines (अब Air India) 1932 में स्टार्ट की गई थी. टाटा ग्रुप ने ही भारत में पहली बार 1983 में आयोडीन वाला नमक पैकेट में बेचना शुरू किया था. ग्रुप ने कंस्ट्रक्शन सेक्टर में कभी ना भुलाए जाने वाला काम किया है. इसका उदाहरण है मुंबई का ताज होटल (Mumbai Taj Hotel) और अब इस लिस्ट में देश की नई संसद और अयोध्या का राम मंदिर भी जुड़ गया है.
राम मंदिर में टाटा की इस कंपनी का रोल सबसे पहले बात कर लेते हैं अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर की, तो बता दें कि 22 जनवरी 2024 को इसकी प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इसकी तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके निर्माण में भी टाटा ग्रुप ने अपनी भूमिका निभाई है. यहां बता दें कि मंदिर के निर्माण की जिम्मेदारी लार्सन एंड टुब्रो (L&T) को मिली थी और टाटा कंस्ट्रक्शन कंपनी को L&T के काम को परखने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. अयोध्या में लगभग बन चुका राम जन्मभूमि तीर्थ मंदिर में Tata Consulting Engineers मंदिर परियोजना के लिए मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रही है.
टाटा प्रोजेक्ट्स ने तैयार किया नया संसद भवन Ayodhya के राम मंदिर से पहले टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा प्रोजेक्ट्स (Tata Projects) ने भारत के नए संसद भवन के निर्माण का ठेका अपने नाम करके इसे बनाया था. टाटा प्रोजेक्ट्स ने संसद के निर्माण की टेंडर प्रक्रिया में L&T की 865 करोड़ रुपये की बोली के मुकाबले 861.90 करोड़ रुपये की बोली लगाकर कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया था. हालांकि, इसके पूरा होते-होते ये बजट बढ़कर रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 1200 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था और बीते 19 सितंबर 2023 से इसमें संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है.
![](/newspic/picid-1269750-20250204031919.jpg)
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.