
पश्मीना शॉल से पोर्न तक! जानें राज कुंद्रा के कारोबारी दुनिया की पूरी कहानी
AajTak
ब्रिटेन में एक मध्यम वर्गीय पंजाबी कारोबारी परिवार में जन्मे राज की कारोबारी सफलता चमत्कारिक है. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया.
पोर्न जैसे बदनाम कारोबार से नाम जुड़ने से बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर चर्चा में हैं. इसके पहले एक बार आईपीएल के स्पॉटफिक्सिंग मामले में नाम आने पर उनकी काफी बदनामी हुई थी, लेकिन बाद में उन्हें इसमें क्लीन चिट मिल गई थी. ब्रिटेन में एक मध्यम वर्गीय पंजाबी कारोबारी परिवार में जन्मे राज की कारोबारी सफलता चमत्कारिक है. बिजनेसमैन राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात को गिरफ्तार कर लिया. उनके ऊपर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप है. (फाइल फोटो: Getty Images) बालकृष्ण कुंद्रा और उषा रानी कुंद्रा के घर में 9 सितंबर 1975 को जन्मे राज एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता बालकृष्ण एक मध्यम वर्गीय कारोबारी और मां एक दुकान में असिस्टेंट थीं. राज कुंद्रा के पिता पंजाबी थे और पंजाब के बठिंडा से लंदन चले गए. वहां छोटा-सा कारोबार शुरू किया. उन्होंने अपने जीवन में कई छोटे-छोटे कारोबार किए. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राज के पिता को एक बार परिवार का पेट पालने के लिए बस कंडक्टर की भी नौकरी करनी पड़ी. (फाइल फोटो : www.gov.uk) इस तरह कारोबार के बीज राज के बचपन से ही पड़ गए थे. हालांकि राज को उनके माता-पिता ने मुश्किलों से पाला और उन्होंने बचपन से ही पैसे की कीमत समझी है. जब वे 18 साल के हुए तो जेब में कुछ पैसे लेकर राज सबसे पहले दुबई गए, वहां हीरा कारोबार शुरू करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. इसके बाद राज वहां से नेपाल गए. वहां उन्होंने कुछ पश्मीना शॉलें खरीदीं और उन्हें ब्रिटेन के कुछ ब्रैंडेड स्टोर के जरिए बेचना शुरू किया. (फाइल फोटो: AP)More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.