पति की नसबंदी हुई फेल... कपल ने मांगा अस्पताल से बच्चे की परवरिश का खर्च, पहुंच गए कोर्ट
AajTak
अमेरिका में एक दंपति में कोर्ट में उस अस्पताल के खिलाफ केस किया है, जहां पति की नसबंदी की गई थी. अब कपल ने अस्पताल से नसबंदी के बाद हुए बच्चे की परवरिश का खर्चा और हर्जाने की मांगा की है.
मिनेसोटा के एक कपल ने अस्पताल की गलती के कारण प्रेग्नेंट होने के लिए के यूरोलॉजी प्रैक्टिस्नर के खिलाफ मुकदमा किया है. दंपति का आरोप है कि मिनेसोटा यूरोलॉजी प्रैक्टिस की एक नर्स ने पति की नसबंदी के बाद उसके सफल होने के बारे में उन्हें गलत जानकारी दी.
बताया गया कि नसबंदी सफलतापूर्वक हो चुका है. इसके परिणामस्वरूप पत्नी अनप्लान्ड तरीके से प्रेग्नेंट हो गई और उन्हें बच्चे को जन्म देना पड़ा. हफ पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सोमवार को मिनेसोटा राज्य की अदालत में इस मुकदमे की सुनवाई की गई. इसमें दंपति ने बच्चे की परवरिश के खर्चे की मांग की है.
दंपति ने बच्चे की परवरिश का मांगा खर्च दरअसल, 2023 में मिनेसोटा राज्य की अदालत में स्टीवन और मेगन नाम के कपल ने मुकदमा दायर किया था, जो चाहते हैं कि मिनेसोटा यूरोलॉजी उनके बच्चे की परवरिश से जुड़ी लागतों का भुगतान करे. अदालत के एक दस्तावेज के अनुसार, प्रैक्टिस में एक नर्स, जिसकी अब मृत्यु हो चुकी है, उसने 2018 में स्टीवन की नसबंदी के बाद गलत जानकारी दी थी, कि यह प्रोसीजर सफलता पूर्वक संपन्न हो गया है.
नसबंदी की रिपोर्ट दी गई थी पॉजिटिव पत्नी मेगन का कहना है कि प्रोसीजर के बाद जब सारे टेस्ट की रिपोर्ट नर्स ने दी, तो उसने बताया कि यह सफल है. इसके दो साल बाद ही मैं गर्भवती हो गई. जब मुझे इसका पता चला तो मुझे प्रेग्नेंट हुए 15 हफ्ते हो चुके थे.
कपल को पहले से थे तीन बच्चे दंपति ने बताया कि हमें पहले से ही तीन बच्चे हैं. हमलोग इनकी परवरिश कर रहे थे. तब हमने फैसला किया कि स्टीवन नसबंदी करवाएंगे. मुकदमे के अनुसार, मई 2019 में दंपति को नर्स जेनिफर व्हेलचेल से ऑपरेशन के टेस्ट का रिजल्ट मिला. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में ऑपरेशन सफल बताया गया है. लगभग चार साल बाद, मार्च 2023 में, मेगन को पता चला कि वह 15 सप्ताह की गर्भवती थी.
मिनेसोटा यूरोलॉजी ने भी मानी हुई है लापरवाही मुकदमे में दायर एक शर्त के अनुसार, दोनों पक्ष सहमत हैं कि यूरोलॉजी प्रैक्टिस ने लापरवाही की थी. जब उसने दंपति को ऑपरेशन बाद के टेस्ट के रिजल्ट के बारे में गलत जानकारी दी और इस गलती के कारण मेगन गर्भवती हो गईं.
ChatGPT Search Launch: OpenAI ने ChatGPT Search को लॉन्च कर दिया है. इस फीचर का इंतजार यूजर्स को लंबे समय से था. पहले भी इसे लेकर कई बार डिटेल्स सामने आ चुकी थी. कंपनी ने इसे एक अलग ऐप के तौर पर ना लॉन्च करके ChatGPT में ही इंटीग्रेट कर दिया है. आप इसकी मदद से रियल टाइम वेब सर्च कर सकेंगे. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.