'पठान' के बाद हॉलीवुड फिल्म ने किया कश्मीर में कमाल, थिएटर में 'ओपनहाइमर' के शोज हुए हाउसफुल
AajTak
हॉलीवुड की लेटेस्ट रिलीज'ओपनहाइमर' इंडिया के थिएटर्स में खूब भीड़ जुटा रही है. ये कोई मसाला या एक्शन फिल्म नहीं है, लेकिन इसके बावजूद दर्शकों की एक्साइटमेंट देखने लायक है. हाल ये है कि दिल्ली और मुंबई के थिएटर्स में तो 'ओपनहाइमर' के शोज हाउसफुल हैं ही. लेकिन कश्मीर में भी शोज फुल चल रहे हैं.
हॉलीवुड फिल्म 'ओपनहाइमर' का क्रेज दुनियाभर में सिनेमा फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. दुनिया के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में गिने जाने वाले क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म के लिए जनता इन्तजार भी बेसब्री से कर रही थी. इंडिया में पहले भी नोलन की फिल्मों की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. चाहे उनकी पिछली फिल्म 'डनकर्क' हो या 'टेनेट' या फिर 'इंटरस्टेलर'... इंडिया के सिनेमा फैन्स भी उनकी फिल्मों को बहुत प्यार देते आए हैं. अब 'ओपनहाइमर' के लिए तो अंता का क्रेज अलग लेवल पर है.
जहां दिल्ली, मुंबई जैसी मेट्रो सिटीज में इस वीकेंड के लिए 'ओपनहाइमर' के टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो गया है. वहीं, कश्मीर में भी फिल्म के शो हाउसफुल चल रहे हैं. घाटी में 'ओपनहाइमर' के लिए ऐसा क्रेज है कि रिलीज से पहले ही इसके शोज पूरे वीकेंड के लिए सोल्ड-आउट हो चुके हैं. धारा 370 हटने और लॉकडाउन के बाद, पिछले साल करीब तीन दशक बाद कश्मीर में पहला थिएटर खुला था.
'पठान' को मिला था सॉलिड रिस्पॉन्स नेशनल सिनेमा चेन INOX के साथ मिलकर, विजय धर कश्मीर का एकमात्र सिनेमा थिएटर चलाते हैं. उनके इस थिएटर में पिछले साल शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' को बहुत तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था. इंडिया के कोने-कोने में पॉपुलर शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर एक्शन अवतार में देखने के लिए जनता ने जमकर टिकट खरीदे थे और 'पठान' के शोज कश्मीर में हाउसफुल चल रहे थे.
शाहरुख की फिल्म के बाद अब हॉलीवुड फिल्म 'ओपनहाइमर' के लिए जनता जिस तरह क्रेजी है उसे देखते हुए सिनेमा हॉल चलाने वाले विजय धर भी हैरान हैं. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए बताया, 'जब हमने 33 साल बाद थिएतर दोबारा खोला तो हमें बहुत उम्मीद नहीं थी. हालांकि, 'पठान' रिलीज हुई और हाउसफुल चली. लेकिन 'पठान' के बाद 'ओपनहाइमर' के लिए जनता का रिएक्शन देखना बहुत बड़ा सरप्राइज है. ये देखकर अच्छा लगता है कि लोग किलियन मर्फी की फिल्म जैसी अच्छी फिल्में देखना चाहते हैं.'
धर ने बताया कि उनके मल्टीपेक्स में 3 स्क्रीन्स हैं, जिनकी कैपेसिटी 535 लोगों की है. टिकट के दाम 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये के बीच हैं. उन्होंने बताया कि पूरे वीकेंड के लिए उनके थिएटर में 'ओपनहाइमर' सोल्ड आउट है.
बदलाव की बड़ी निशानी है ये धर ने कहा कि 'ओपनहाइमर' के शोज हाउसफुल होना एक बहुत बड़ी घटना है क्योंकि ये शाहरुख खान या सलमान खान की फिल्म नहीं है. उन्होंने कहा, 'ये ओपनहाइमर है, जिसके बारे में मुझे भी नहीं पता कि लोगों को कैसे पता चला. शायद सोशल मीडिया से. यहां बॉलीवुड फिल्मों के अच्छा चलने की उम्मीद की जाती है, लेकिन एक हॉलीवुड फिल्म का कश्मीर में इतना बेहतर करना बदलाव की निशानी है.'
16 जनवरी की सुबह- सुबह खबर आई कि मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर घर के अंदर चाकू से हमला किया गया है. इस हमले के पीछे मकसद बताया गया चोरी का. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और इन सबके बीच अब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. दूसरी ओर सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से बयानबाजियां भी तेज होने लगी हैं. सैफ अली खान पर हमले पर सियासत भी जोरों से हो रही है. कल शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के जल्दी फिट होने पर हैरानी जताई. अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि - कहीं ये एक्टिंग तो नहीं .
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?