![पछताएंगे नहीं! इस दिवाली सोना खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/gold_2_2-sixteen_nine.jpg)
पछताएंगे नहीं! इस दिवाली सोना खरीदने से पहले इन 5 बातों का रखें ध्यान
AajTak
Gold: त्योहारी सीजन में सोने की खरीदारी बढ़ जाती है. दिवाली से पहले धनतेरस के दिन लोग जमकर सोना खरीदते हैं. आमतौर पर इस समय लोग सोने-चांदी के आभूषण खरीदने को ज्यादा तरजीह देते हैं. इस बार कोरोना का प्रकोप कम होने के कारण त्योहारी सीजन में सोने की मांग बढ़ने की उम्मीद है.
लोग दिवाली (Diwali) की तैयारियों में जुटे हैं और साथ ही धनतरेस (Dhanteras 2022) पर खरीदारी की प्लानिंग भी कर रहे हैं. धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ माना जाता है. हालांकि, त्योहारी सीजन में अभी से ही सर्राफा बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. धनतरेस के दिन कई लोग सोना खरीदकर निवेश की शुरुआत भी करते हैं. सोने की कीमतों में इन दिनों गिरावट देखने को मिल रही है. करवा चौथ पर लोगों ने जमकर सोने की खरीदारी की थी. अब व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि धनतरेस के दिन भी सोने की जबरदस्त खरीदारी देखने को मिलेगी. अगर आप धनतरेस के दिन सोना खरीदने जा रहे हैं, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें.
सोने को हमेशा संकट का साथी कहा जाता है. इसलिए जब आप सोना खरीदें, तो इसकी शुद्धता की जांच अच्छी तरह से करें. क्योंकि अगर कभी आपको इसे बेचने या गिरवी रखने की जरूरत पड़ी और सोने में मिलावट पाई गई, को कम कीमत मिलेगी. इसलिए सोना खरीदते वक्त सावधानी बरतें.
सर्टिफाइड सोना ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड सोना ही खरीदें. सरकार ने इसे अब अनिवार्य कर दिया है. इसके अलावा गोल्ड या ज्वैलरी खरीदते समय प्यूरिटी कोड, टेस्टिंग सेंटर मार्क, ज्वैलर का मार्क और मार्किंग की तारीख भी जरूर देख लें.
क्रॉस चेक कर लें रेट
सोने के सही वजन के अनुसार खरीदने के दिन इसकी कीमत कई और सोर्स से पता करें. जैसे आप ऑनलाइन इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर जाकर उस दिन का गोल्ड का भाव पता कर सकते हैं. सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग अलग होता है.
![](/newspic/picid-1269750-20250214064119.jpg)
अधिकारी भीड़ को काबू करने के लिए बैंक के बाहर खड़े लोगों को कूपन दे रहे हैं, ताकि वे अपने लॉकर खोल सके. हालांकि जिन लोगों के पैसे अकाउंट में जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगों की तो सैलरी अभी हाल ही में आई और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए थे. उन्हें भी पैसे निकालने का परमिशन नहीं दिया गया है.