![नियमों का पालन नहीं करना पड़ा भारी, इन 3 बैंकों पर RBI ने लगाया जुर्माना](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202209/rbi-sixteen_nine.jpg)
नियमों का पालन नहीं करना पड़ा भारी, इन 3 बैंकों पर RBI ने लगाया जुर्माना
AajTak
RBI ने सोमवार को अलग-अलग बयानों में बताया कि 3 सहकारी बैंकों के ऊपर कार्रवाई की गई है. 1.50 लाख रुपये का जुर्माना मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित डॉ अंबेडकर नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित के ऊपर लगा है. बैंक एक्सपोजर के प्रावधानों को लेकर शहरी सहकारी बैंकों को दिए गए कुछ दिशानिर्देशों का सही से पालन नहीं किया था.
बैंकिंग नियमों (Banking Rules) का सही से पालन नहीं करने के कारण RBI अक्सर बैंकों के ऊपर कार्रवाई करते रहता है. सहकारी बैंकों (Co-operative Banks) को लेकर रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) अधिक सतर्कता बरत रहा है. इस कड़ी में अब रिजर्व बैंक ने एक साथ 3 सहकारी बैंकों के ऊपर कार्रवाई की है. बैंकिंग के कुछ प्रावधानों का सही से पालन नहीं करने के कारण इन सहकारी बैंकों के ऊपर रिजर्व बैंक की गाज गिरी है. इनके ऊपर सेंट्रल बैंक ने 1.50 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया है.
इस सहकारी बैंक पर सबसे ज्यादा जुर्माना
रिजर्व बैंक ने सोमवार को अलग-अलग बयानों में बताया कि 03 सहकारी बैंकों के ऊपर कार्रवाई की गई है. सबसे ज्यादा 1.50 लाख रुपये का जुर्माना मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित डॉ अंबेडकर नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित (Dr. Ambedkar Nagarik Sahakari Bank Maryadit) के ऊपर लगा है. बैंक एक्सपोजर के प्रावधानों को लेकर शहरी सहकारी बैंकों को दिए गए कुछ दिशानिर्देशों का सही से पालन नहीं किया था. इसके अलावा बैंक ने केवाईसी से जुड़े प्रावधानों के पालन में भी चूक की थी. इस कारण सेंट्रल बैंक ने उसके ऊपर 1.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया.
इन दो बैंकों पर भी लगाया गया जुर्माना
इसी तरह सेंट्रल बैंक ने रावी कॉमर्शियल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (Ravi Commercial Urban Co-operative Bank) के ऊपर 01 लाख रुपये का और मध्य प्रदेश के ही विदिशा स्थित नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित (Nagrik Sahakari Bank Maryadit) के ऊपर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. रावी कॉमर्शियल अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के रिस्क असेसमेंट रिपोर्ट से सेंट्रल बैंक को पता चला है कि उसने टर्म डिपॉजिट के ब्याज का भुगतान करने में चूक की है. इसके बाद बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी की गई. वहीं नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित को केवाईसी से जुड़े नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई का शिकार होना पड़ा है.
पिछले महीने दर्जनों बैंक पर एक्शन
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250208044543.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है. USAID 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है.