
निखिल कामथ का मजेदार ट्वीट- 15 अगस्त 1947 को किसने सोचा होगा ब्रिटेन का PM भारतीय बनेगा!
AajTak
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में अब कुल पांच चेहरे बचे हैं. इनमें से ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं. ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामत (Nikhil Kamath) ने ऋषि सुनक की फोटो शेयर कर एक ट्वीट किया है.
भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन में प्रधानमंत्री (Britain) पद की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं. कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक का एक-एक कदम ब्रिटेन के पीएम पद की तरफ बढ़ रहा है. ऋषि सुनक दो चरणों की वोटिंग के बाद सबसे आगे चल रहे हैं. गुरुवार को दूसरे राउंड की वोटिंग में भी सुनक ने जीत हासिल की थी. आने वाले दिनों में अभी कई चरणों में वोटिंग होगी. ब्रिटेन में जारी पीएम पद की रोमांचक रेस के बीच ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जेरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर निखिल कामथ (Nikhil Kamath) ने ऋषि सुनक की फोटो शेयर कर एक मजेदार ट्वीट किया है.
निखिल कामथ ने ट्वीट कर लिखा- '75 साल पहले 15 अगस्त 1947 को किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि भारतीय मूल का व्यक्ति एक दिन ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बन सकता है'.
पीएम पद की रेस में सबसे आगे सुनक
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में अब कुल पांच चेहरे बचे हैं. इनमें से ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे हैं. हालांकि, ऋषि के लिए राह अभी आसान नहीं है, क्योंकि तीन राउंड की वोटिंग होनी अभी बाकी है. हर राउंड में सबसे कम वोट पाने वाला उम्मीदवार बाहर हो जाएगा. इसलिए ऋषि सुनक की असली परीक्षा अभी बाकी है.
मिल सकती है सुनक को कड़ी चुनौती
कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद ऋषि सुनक को सबसे अधिक वोट कर रहे हैं. कंजर्वेटिव पार्टी के पास 358 सांसद हैं. ये सांसद आगे की दौर की वोटिंग करेंगे. माना जा रहा है कि उन्हें पेनी मोर्डोंट से आखिरी राउंड में कड़ी चुनैती मिल सकती है. जब कंजर्वेटिव पार्टी के नेता के लिए सिर्फ दो उम्मीदवार रह जाएंगे, वे देशभर में जाकर कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों से वोट मांगेंगे. खबरों की मानें तो कंजर्वेटिव पार्टी के देशभर में दो लाख कार्यकर्ता हैं.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.