![नाम है मंथली इनकम स्कीम, ब्याज शानदार... पति-पत्नी के लिए पोस्ट ऑफिस की ये योजना धांसू!](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/money_2_1-sixteen_nine.jpg)
नाम है मंथली इनकम स्कीम, ब्याज शानदार... पति-पत्नी के लिए पोस्ट ऑफिस की ये योजना धांसू!
AajTak
अगर आप पोस्ट ऑफिस के इस स्कीम में एक बार पैसा लगाते हैं तो हर महीने आपको पैसे मिलते रहेंगे. साथ ही मैच्योरिटी पर निवेश की गई पूरी रकम को निकाल भी सकते हैं.
अगर आप किसी ऐसी योजना की तलाश कर रहे हैं, जिसमें आपको हर महीने रकम मिलते रहे तो पोस्ट ऑफिस की एक शानदार स्कीम है. इसमें आप बिना जोखिम लिए पैसा लगा सकते हैं, यहां आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम स्माल सेविंग स्कीम के तहत आती है, जिसका नाम मंथली इनकम स्कीम (POMIS) है.
मंथली सेविंग स्कीम में सिंगल और ज्वॉइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. इसमें आप एक बार पैसा लगा सकते हैं और इसके बदले आपको हर महीने रकम मिलती रहती है. पोस्ट ऑफिस की एमआईएस की मैच्योरिटी पीरियड पांच साल तक होता है. सरकार ने इस स्कीम के तहत ब्याज में बढ़ोतरी की है, जिसके तहत एक अक्टूबर से इस स्कीम पर 7.4 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है. सरकार इस स्कीम में तिमाही आधार पर ब्याज में संशोधन करती है.
मंथली सेविंग स्कीम में निवेश लिमिट पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सिंगल अकाउंट में 9 लाख और ज्वॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक जमा करा सकते हैं. आप इस स्कीम के तहत हर महीने रकम निकाल सकते हैं और मैच्योरिटी पर चाहें तो बेसिक अमाउंट निकाल सकते हैं. वहीं आप इसे 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं. हर 5 साल बाद ऑप्शन होगा कि अपना प्रिंसिपल अमाउंट ले सकते हैं या फिर आगे बढ़ा सकते हैं. इस स्कीम के तहत मिलने वाले ब्याज का भुगतान पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट में भेजा जात है.
पांच लाख जमा किया तो कितनी कमाई? अगर आप इस स्कीम में पांच लाख रुपये का निवेश करते हैं तो इसपर ब्याज आपको 7.4 फीसदी सालाना मिलेगा. कैलकुलेशन के मुताबिक, अगर आप पांच लाख रुपये लगाते हैं तो हर महीने 3,083 रुपये की इनकम होगी. इस तरह 12 महीनों में इनकम 36,996 रुपये होगी और पांच साल में 1,84,980 रुपये की कमाई होगी.
ज्वाइंट अकाउंट होल्डर्स को क्या लाभ? पोस्ट ऑफिस के नियम के मुताबिक, MIS में दो या तीन लोग मिलकर भी ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं. ज्वाइंट अकाउंट के मामले में सभी को बराबर की हिस्सेदारी दी जाती है. हालांकि अगर आप बीच में ज्वाइंट अकाउंट को सिंगल अकाउंट में बदलना चाहते हैं तो कन्वर्ट करा सकते हैं. अगर एक साल से तीन साल के भीतर पैसा निकालते हैं तो 2 फीसदी ब्याज काटकर वापस किया जाता है. तीन साल के बाद निकासी पर तो जमा राशि का 1 फीसदी काटकर पैसा वापस किया जाएगा.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.