![नहीं रुक रहा Anil Ambani का ये शेयर... पहले धड़ाम अब रॉकेट सी तेजी, कहीं ये वजह तो नहीं?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202403/65fa82834b76c-4-203025879-16x9.jpg)
नहीं रुक रहा Anil Ambani का ये शेयर... पहले धड़ाम अब रॉकेट सी तेजी, कहीं ये वजह तो नहीं?
AajTak
Reliance Power Share Rise: अनिल अंबानी की रिलायंस पावर भारत में बिजली परियोजनाओं के विकास, निर्माण और संचालन के लिए काम करती है. कंपनी का शेयर बुधवार को 4.
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कंपनी का शेयर हर रोज लंबी छलांग लगा रहा है. जी हां, हम बात कर रहे हैं रिलायंस पावर के शेयर (Reliance Power Share) की, जिसमें बीते कुछ दिनों तक लगातार अपर सर्किट लगा, तो बुधवार को भी करीब 4 फीसदी का तगड़ा उछाल आया है. अनिल अंबानी का ये वहीं शेयर है, जो कि 99 फीसदी तक टूट गया था और अब तूफानी तेजी के साथ भाग रहा है.
5 दिन में 20% बढ़ गया शेयर का दाम अनिल अंबानी (Anil Ambani) की रिलायंस पावर कमाल कर रही है और इसके शेयरों में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स भी अब खुश नजर आ रहे हैं. ऐसा हो भी क्यों ना आखिर हर रोज Reliance Power Share जोरदार तेजी के साथ जो भाग रहा है. रॉकेट बने इस शेयर के दाम में महज पांच दिनों में ही 20 फीसदी का उछाल आ चुका है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को रिलायंस पावर का शेयर 23.40 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था और खबर लिखे जाने तक सुबह 11 बजे पर करीब 4.80 फीसदी उछलकर 23.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था. शेयर में तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन भी बढ़कर 9010 करोड़ रुपये हो गया है.
99% टूटने के बाद रॉकेट बना ये स्टॉक Anil Ambani की रिलायंस पावर का शेयर अपने ऑल टाइम हाई लेवल से 99 फीसदी टूटने के बाद अब रॉकेट की रफ्तार से भाग रहा है. बीते 16 मई 2008 को Reliance Power Share Price 260.78 रुपये प्रति शेयर पर था, जहां से बुरी तरह टूटकर मार्च 2020 में एक रुपये के भाव पर पहुंच गया था. हालांकि, इसके बाद से कंपनी के स्टॉक में रिकवरी देखने को मिली और यहां से इसके शेयरों में 2500 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई. इस तेजी के बीच स्टॉक ने महज एक साल में ही अपने निवेशकों की रकम को डबल कर दिया है. 8 फरवरी 2023 को रिलायंस पावर का शेयर 11.70 रुपये का था, जबकि 20 मार्च 2024 को ये 23.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
तेजी के पीछे के बड़े कारण Anil Ambani की इस कंपनी में तेजी से निवेशक खुश हैं. ईटी की एक रिपोर्ट की मानें तो पिछले हफ्ते Reliance Power ने तीन बैंकों का कर्ज चुकाया है. इनमें आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank) और डीबीएस बैंक (DBS Bank) शामिल हैं. इन तीनों बैंकों का रिलायंस पावर पर करीब 400 करोड़ रुपये का बकाया था और रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने अपने प्रिंसिपल लोन का 30-35 फीसदी के आस-पास वसूल कर लिया है. इस खबर से भी निवेशकों के सेंटिमेंट पर सकारात्मक असर पड़ा है.
क्या काम करती है अनिल अंबानी की ये कंपनी? रिलायंस पावर लिमिटेड अनिल अंबानी के रिलायंस ग्रुप की एक कंपनी है. रिलायंस ग्रुप वित्तीय सेवाओं, बुनियादी ढांचे और ऊर्जा समेत कई सेक्टर्स में काम करती है. वहीं रिलायंस पावर भारत में बिजली परियोजनाओं के विकास, निर्माण और संचालन के लिए काम करती है. इसके पास कुछ सब्सिडरी कंपनियां भी हैं. कंपनी के पास करीब 6000 मेगावाट की परिचालन बिजली उत्पादन संपत्ति है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
![](/newspic/picid-1269750-20250214064119.jpg)
अधिकारी भीड़ को काबू करने के लिए बैंक के बाहर खड़े लोगों को कूपन दे रहे हैं, ताकि वे अपने लॉकर खोल सके. हालांकि जिन लोगों के पैसे अकाउंट में जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगों की तो सैलरी अभी हाल ही में आई और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए थे. उन्हें भी पैसे निकालने का परमिशन नहीं दिया गया है.