
नहीं थम रही वेदांता के शेयरों में गिरावट, 6 महीने में इतना टूटा, क्या है वजह?
AajTak
हाल ही में वेदांता के प्रमोटर ग्रुप ट्विन स्टार होल्डिंग्स (Twin Star Holding) ने बल्क डील के जरिए कंपनी में अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेची है. सोमवार को वेदांता के शेयर 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 233.90 रुपये के स्तर पर बंद हुए
वेदांता के शेयरों (Vedanta Stock) में गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को भी कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) पर 2 फीसदी से अधिक टूटकर 232.50 फीसदी पर पहुंच गए. लगातार आ रही गिरावट के बाद वेदांता के शेयर अपने 52 वीक निचले स्तर से लुढ़क गया है. कंपनी के स्टॉक का पिछला 52 वीक का लो लेवल 237.10 रुपये था. इसका 52 वीक करा हाई 340.75 रुपये है. पिछले छह महीने में ये स्टॉक 25 फीसदी से अधिक टूटा है. कंपनी के शेयर इस साल 25 फरवरी को 312.95 रुपये के स्तर पर थे.
प्रमोटर ग्रुप ने बेची हिस्सेदारी
हाल ही में वेदांता के प्रमोटर ग्रुप ट्विन स्टार होल्डिंग्स (Twin Star Holding) ने बल्क डील के जरिए कंपनी में अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेची है. एक्सचेंज पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, ट्विन स्टार ने 15.4 करोड़ शेयर या 4.14 फीसदी हिस्सेदारी बेची है. यह डील 258 रुपये प्रति शेयर की औसत प्राइस पर हुई है. बेचे गए कुल शेयरों की वैल्यू 3983 करोड़ रुपये रही है. मौजूदा वित्तीय वर्ष की जून तिमाही तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 68 फीसदी थी. इसमें ट्विन स्टार के होल्डिंग शेयर 46.4 फीसदी थे.
मुनाफे में गिरावट
कमाई के मोर्चे पर इस मेटल ग्रुप को 30 जून, 2023 (Q1 FY24) को समाप्त तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफे में 40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और ये 2,640 करोड़ रुपये पर आ गया. एक साल पहले की अवधि में कंपनी ने 4,421 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड मुनाफा दर्ज किया था.
जून 2023 के शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार, वेदांता में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 68.11 फीसदी थी. Q1 FY24 में, वेदांता ने लगभग 59,200 करोड़ रुपये का नेट कर्ज दर्ज किया था. जून तिमाही में शुद्ध ऋण-से-EBITDA रेश्यो बढ़कर 1.88 गुना हो गया, जो मार्च तिमाही में 1.28 गुना था.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.