
'धारावी स्लम' को संवारेंगे अडानी, सबसे बड़ी बोली लगाकर प्रोजेक्ट पर कब्जा, DLF दौड़ से बाहर!
AajTak
धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए Adani Group की बोली 5,069 करोड़ रुपये की थी, जबकि डीएलएफ (DLF) की बोली 2,025 करोड़ की थी. सरकार ने 17 सालों में धारावी स्लम के रिडेवलपमेंट का काम पूरा होने का लक्ष्य तय किया है.
मुंबई के धारावी (Dharavi) को कौन नहीं जानता, यह एशिया के सबसे बड़ा स्लम एरिया में शामिल है. अब इसके रिडेवलपमेंट का काम दुनिया के तीसरे सबसे अमीर और एशिया के सबसे रईस गौतम अडानी (Gautam Adani) की कंपनी पूरा करेगी. तमाम कंपनियों को पछाड़ते हुए Adani Group की कंपनी अडानी रियल्टी (Adani Realty) ने धारावी स्लम के कायाकल्प के लिए रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट की बोली जीत ली है.
मंगलवार को खोली गईं बोलीं
पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार (Maharastra Govt) ने मंगलवार 29 नवंबर को धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट (Dharavi redevelopment Project) के लिए प्राप्त बिड्स को खोला. प्रोजेक्ट के सीईओ एसवीआर श्रीनिवास के मुताबिक, इसके लिए तीन बोलियां मिली थीं, जिनमें से एक नमन ग्रुप (Naman Group) की बोली बिडिंग में क्वालिफाई नहीं कर सकी. इसके बाद अडानी रियल्टी और डीएलएफ (DLF) की बोली को खोला गया.
अडानी ग्रुप ने लगाई इतनी बोली
सीईओ ने बताया कि Gautam Adani के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप की ओर से इस प्रोजेक्ट के लिए DLF की बिड से दोगुने से भी ज्यादा बोली लगाई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि अडानी की बोली 5,069 करोड़ रुपये की थी, जबकि धारावी रिडेवलपमेंट के लिए डीएलएफ की बोली 2,025 करोड़ की थी. गौरतलब है कि सरकार ने परियोजना को लेकर कुल समयसीमा सात साल की तय की है. धारावी स्लम का क्षेत्र 2.5 वर्ग किलोमीटर में फैला है.
झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को फायदा

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.