'द ग्रेट इंडियन फैमिली' रिव्यू: विक्की कौशल की फिल्म फैमिली ड्रामा के साथ देती है बड़ा मैसेज, पर दिक्कतें भी हैं साथ
AajTak
विक्की कौशल स्टारर 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. 'धूम 3' डायरेक्ट करने वाले विजय कृष्णा आचार्य की ये फिल्म सॉलिड फैमिली ड्रामा तो है ही, साथ में एक बड़ा मैसेज भी डिलीवर करती है. लेकिन क्या मैसेज देने के साथ फिल्म एंटरटेन करने में भी कामयाब है? आइए बताते हैं...
पूरे परिवार को एंटरटेनमेंट देने के साथ एक सोशल मैसेज देतीं फिल्में इस साल काफी पसंद की गई हैं. 'सत्यप्रेम की कथा' हो या 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', लाइट मोमेंट्स और फैमिली ड्रामा के साथ कुछ काम की बात कह जाने का ये फंडा कामयाब भी रहा है. 'जरा हटके जरा बचके' जैसी फैमिली एंटरटेनर फिल्म देकर आ रहे विक्की कौशल की नई फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंच गई है. उनकी ये नई फिल्म फैमिली, कॉमेडी और तगड़े सोशल मैसेज का कॉम्बो स्क्रीन पर लेकर आई है.
फिल्म के बारे में जो पहली चीज अपील करती है, वो हैं इसके गाने. पहले 15 मिनट में ही 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' दो बढ़िया भजन टाइप गाने पेश कर देती है. भजन कुमार के किरदार में नजर आ रहे विक्की कौशल फिल्म की शुरुआत में ही अपनी एनर्जी और एक्टिंग से माहौल बना देते हैं.
कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा, यशपाल शर्मा जैसे दमदार एक्टर्स अपने काम से माहौल को संभाले भी रखते हैं. लेकिन सोशल मैसेज देने वाली फिल्मों की पेस अक्सर हिल-डुल जाती है. 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के साथ भी ये दिक्कत नजर आती है. लेकिन कई बार फिल्म का दिल बहुत मैटर करता है और विक्की कौशल की फिल्म का दिल बिल्कुल सही जगह पर है.
क्या है कहानी? 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की कहानी बलरामपुर नाम की एक जगह पर बेस्ड है, जहां देश के किसी भी कस्बे की तरह आस्था एक बहुत सीसीटीव टॉपिक है. यहां हर धर्म के अपने मोहल्ले हैं और इनकी बाउंड्री इलाके के लोगों के लिए किसी सरहद जैसी है. वेद व्यास त्रिपाठी उर्फ बिल्लू उर्फ भजन कुमार (विक्की कौशल) बलरामपुर के पुश्तैनी पंडितों के घर से आता है. और जैसे कि नाम से ही साफ है, भजन गाने के लिए जाना जाता है. इस परिवार की भावनाओं पर वज्रपात मोमेंट तब होता है, जब एक चिट्ठी में पता चलता है कि भजन कुमार ऑरिजिनली मुस्लिम परिवार में पैदा हुआ था.
पंडिताई में त्रिपाठी परिवार से टक्कर लेने वाले मिश्रा परिवार को इसमें एक मौका दिखता है और बलरामपुर के एक बड़े रईस के घर शादी करवाने का 'कॉन्ट्रैक्ट' दांव पर आ जाता है. पहले ये सीनियर त्रिपाठी (कुमुद मिश्रा) के हाथ में जाने वाला था, अब सीनियर मिश्रा (यशपाल शर्मा) के हाथ में जाने वाला है. इससे भी कहीं ज्यादा मुश्किल त्रिपाठी परिवार के अपने घर में हो जाती है. बिल्लू की सोशल मीडिया ट्रोलिंग शुरू हो गई है और अब अगर बलराम पुर के टाइट माहौल में अगर त्रिपाठी के घर का लड़का मुस्किल निकल आए तो क्या बवाल हो सकता है ये सोच पाना मुश्किल नहीं है.
अब भजन कुमार की पहचान का क्या होगा? क्या उसकी जन्मजात पहचान उसके कर्म की पहचान पर हावी होगी? क्या बलरामपुर का समाज त्रिपाठी परिवार को पहले की तरह 'पुश्तैनी पंडितों' की अथॉरिटी में देख पाएगा? और सबसे बड़ा सवाल, क्या बिल्लू अपने ही घर में पहले की तरह नॉर्मल हो पाएगा?
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.