देश में 10 लाख बच्चे कुपोषित, 19 लाख लोग भूखे पेट सोते हैं... दुनिया को कैसे अनाज बांटेगा भारत?
AajTak
सबसे ज्यादा अनाज पैदा करने वाला भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. फिर भी ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी नीचे है. भारत में आज भी 5 साल से कम उम्र के 32% बच्चे ऐसे हैं, जिनका वजन उनकी उम्र के हिसाब से कम है.
'भारत में आज भी 10 लाख से ज्यादा बच्चे कुपोषण का शिकार हैं. करीब 19 करोड़ लोग ऐसे हैं जो हर रात भूखे पेट ही सो जाते हैं. 6 से 23 महीने के करीब 90 फीसदी बच्चों को पर्याप्त डाइट नहीं मिल पाती.'
ये कुछ आंकड़े हैं जो भारत में भूख और खाने की कमी के हालात बयां करते हैं. ये सब आंकड़े उस भारत के ही हैं जो दुनिया में सबसे ज्यादा अनाज पैदा करने में दूसरे नंबर पर है.
इन सब बातों का जिक्र इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि अगर विश्व व्यापार संगठन (WTO) अनुमति दे, तो भारत दुनिया को अनाज की आपूर्ति करने के लिए तैयार है. पीएम मोदी ने ये बातें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से कही थीं, जिसके बारे में उन्होंने बताया.
पीएम मोदी ने कहा, मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से हमारे यहां अनाज के भंडार भरे हुए हैं. अगर WTO हमें अनुमति दे तो हम उससे पूरी दुनिया का पेट भर सकते हैं. हमें परमिशन मिले तो हम अपने अनाज को पूरी दुनिया में भेज सकते हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अनाज के भंडारण में भारत दुनिया का सबसे बड़ा देश है. अमेरिका की फॉरेन एग्रीकल्चर सर्विस (FAS) के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा चावल और गेहूं का उत्पादन चीन के बाद भारत में होता है. लेकिन इस बात को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 116 देशों की लिस्ट में 101वें नंबर पर है.
कृषि मंत्रालय के मुताबिक, 2019-20 में भारत में 1076 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ था. वहीं, 2020-21 में 1023 लाख टन चावल का उत्पादन हुआ था. एक अनुमान के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल 4902 लाख टन चावल और 6020 लाख टन गेहूं की खपत होती है. यानी, भारत में हर साल गेहूं और चावल की जितनी पैदावार होती है, उससे दुनिया की 15 से 20 फीसदी जरूरत पूरी हो सकती है.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.