
देश में बदला होटल बुकिंग का ट्रेंड, छोटे शहरों के साथ तीर्थस्थलों के लिए Booking में इजाफा
AajTak
OYO ट्रैवलपीडिया-2022 के मुताबिक, इस साल छुट्टियां मनाने के लिहाज से सैलानियों ने देश के जिन शहरों में सबसे ज्यादा होटल रूम बुक किए उनमें जयपुर, गोवा, कोच्चि, वाराणसी और विशाखापत्तनम टॉप पर रहे हैं.
साल 2022 जाने वाला है और नए साल 2023 (New Year 2023) की शुरुआत होने वाली है. ये बीत रहा साल होटल इंडस्ट्री (Hotel Industry) ट्रेंड में बदलाव का गवाह बना है. इस साल छोटे शहरों में होटल रुम्स की बुकिंग (Hotel Rooms Booking) में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसकी वजह है कि लोग अब शहरों की भीड़भाड़ से दूर शांत इलाकों में समय बिताना चाहते हैं. इसके साथ ही तीर्थयात्रा करने के लिए भी अब लोग छोटे शहरों का रुख कर रहे हैं. बड़े शहरों की बादशाहत को बरकरार रखने में बिजनेस ट्रैवल का सबसे बड़ा योगदान है.
हाथरस-सासाराम में बढ़ी होटलों की डिमांड
हॉस्पिटैलिटी और ट्रैवल (Hospitality And Travel) टेक कंपनी ओयो के सालाना आंकड़ों के मुताबिक 2022 में होटल बुकिंग के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे निकल गया है. यहां पर सबसे ज्यादा संख्या में लोगों ने Booking कराई थी. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी छोटे शहर बुकिंग में सबसे आगे रहे. ओयो की रिपोर्ट के मुताबिक देश के जिन छोटे शहरों में होटल रुम्स की बुकिंग में अचानक से उछाल आया है उनमें उत्तर प्रदेश का हाथरस, उत्तराखंड का श्रीनगर, बिहार (Bihar) का सासाराम, तमिलनाडु का कराईकुडी और आंध्र प्रदेश का तेनाली शामिल है.
बड़े शहरों में बिजनेस ट्रैवल की मांग
OYO Travellpedia-2022 के मुताबिक बिजनेस ट्रैवल के लिहाज से भारत में हैदराबाद, दिल्ली, बेंगलुरु, कोलकाता और चेन्नई टॉप पर रहे हैं. ओयो के मुताबिक 2022 में 4 जून को देशभर में सबसे ज्यादा बुकिंग देखने को मिली थी. छुट्टियां मनाने के लिहाज से 2022 में सैलानियों ने जिन शहरों में सबसे ज्यादा रुम बुक किए ओयो के मुताबिक उनमें शामिल हैं जयपुर, गोवा, कोच्चि, वाराणसी और विशाखापत्तनम जो लोगों के पसंदीदा हॉलीडे डेस्टिनेशन बने रहे.
वाराणसी जाने वालों की संख्या बढ़ी

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.